[ad_1]
खबर लिखे जाने तक महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
छिंदवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सोनपुर मल्टी के बी विंग में मंगलवार देर रात एक महिला ने 12 वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला ने नुकीली वस्तु से वार किए, जिससे बालक के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घायल बालक को जिला अस्पताल में भ
.
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि बालक अपने दोस्त के साथ मल्टी की पार्किंग में खेल रहा था। तभी प्रथम तल पर रहने वाली प्रमिला साहू पत्नी राजा साहू नीचे आई और बालक पर अचानक हमला कर दिया। वारदात में बालक बुरी तरह घायल हो गया।
पहले भी कर चुके थे मारपीट पीड़ित के मामा आकाश मंडल ने बताया कि दो दिन पहले महिला के बेटों ने भी बालक को थप्पड़ मारा था। तब मामला समझाइश से सुलझा दिया गया था, लेकिन मंगलवार को महिला ने खुद हमला कर दिया।

मामले को समझते पुलिस अधिकारी
बीच-बचाव करने पर बुजुर्ग को दी धमकी घटना के समय पास में मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने जब बीच-बचाव करना चाहा तो आरोपी प्रमिला ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी महिला ने कोतवाली पहुंचकर अपनी सुरक्षा की मांग की।
स्थानीयों में आक्रोश, गिरफ्तारी नहीं होने से नाराजगी घटना के बाद मल्टी के रहवासी गुस्से में हैं। लोगों का कहना है कि आरोपी परिवार पहले भी बच्चों से गलत व्यवहार करता रहा है। वारदात के कई घंटे बाद भी आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग नाराज हैं।

पीठ पर किए वार से फटी हुईं शर्ट
पुलिस ने केस दर्ज किया पुलिस ने महिला आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस जांच कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

बालक से सिर सहित पीठ पर आई चोट
[ad_2]
Source link



