[ad_1]
टीकमगढ़ के देहात थाना क्षेत्र के नारगुड़ा पंचायत में रेलवे पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान माडूमर निवासी 40 वर्षीय पुष्पेंद्र लोधी के रूप में हुई है।
.
घटनास्थल पर एक बाइक भी मिली है। इसके अलावा मृतक का मोबाइल, तौलिया और चप्पल मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस अब आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है। देहात थाना प्रभारी चंद्रकांत यादव ने बताया कि परिजनों को बुलाकर पहचान कराई गई है। मृतक के सिर में चोट के निशान हैं। जिससे हत्या का मामला लग रहा है।

परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाइक से घर से निकले थे। रात तक घर नहीं पहुंचे तो रिश्तेदारी में पूछताछ की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। रात भर तलाश करते रहे।
आज सुबह उनका शव पड़े होने की जानकारी लगी। परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Source link



