Home मध्यप्रदेश Organizing a grand aarti at the Dhobighat Ground | इंदौर के धोबीघाट...

Organizing a grand aarti at the Dhobighat Ground | इंदौर के धोबीघाट मैदान स्थित हनुमान मंदिर पर महाआरती: जय-जय सियाराम के किए जयघोष; दूसरी तरफ लगा था मोहर्रम का मेला – Indore News

34
0

[ad_1]

इंदौर के धोबीघाट मैदान पर स्थित सिद्ध वीर हनुमान मंदिर में मंगलवार रात को महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पूर्व सिद्धवीर हनुमान मंदिर समिति एवं हिंदू समाजजन बारहद्वारी आश्रम छत्रीबाग पर एकत्रित हुए। बड़ी संख्या में वे यहां से पैदल मंदिर तक पहुंचे और ह

.

छत्रीबाग में एकत्रित होकर समिति सदस्य और हिंदू समाजजन ढोलक के साथ जय-जय सियाराम के जयघोष करते हुए आगे बढ़े। भगवा ध्वज भी भक्त अपने हाथों से लहराते हुए चल रहे थे। इस दौरान पुलिस बल उनके आगे चल रहा था। जैसे-जैसे वे आगे बढ़ रहे थे, वैसे-वैसे आगे के रास्ते को कुछ देर के लिए बंद किया गया।

मंदिर पहुंचने पर किया जयघोष, लगाए नारे

मंदिर समिति के सुमित हार्डिया ने बताया कि मंदिर पर पहुंचने के दौरान समिति सदस्यों और हिंदू समाजजन ने भगवान का जयघोष किया। इसके साथ ही भगवा ध्वज भी लहराते रहे। इस दौरान नारे भी लगाए, हर हिंदू का नारा है, धोबीघाट हमारा है…।

ड्रोन से रखी जा रही थी नजर।

ड्रोन से रखी जा रही थी नजर।

ड्रोन के साथ ही कैमरों से नजर इधर, पुलिस ने यहां पर ड्रोन कैमरे के साथ ही यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी हुई थी। पुलिस के आला अधिकारी भी मोर्चा संभाले हुए थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में फोर्स रोड के दोनों तरफ तैनात रहा। बता दें कि जहां पर महाआरती का आयोजन किया गया। वहीं पास में ही मोहर्रम का मेला भी चल रहा था। पदाधिकारियों के भाषण के बाद भगवान की आरती की गई।

धोबीघाट मैदान पर दूसरी तरफ मोहर्रम का मेला लगा हुआ था। पुलिस फोर्स भी यहां तैनात रहा।

धोबीघाट मैदान पर दूसरी तरफ मोहर्रम का मेला लगा हुआ था। पुलिस फोर्स भी यहां तैनात रहा।

सर्वसमाज ने यहां आरती की

हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक भेरूलाल टाक ने बताया कि हिंदू जागरण मंच के माध्यम से आज सर्वसमाज द्वारा यहां आरती की गई है। हर मंगलवार को यहां हिंदू समाज द्वारा आरती की जाती है। धोबीघाट पर कुछ ऐसे लोग हैं जो कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। धोबीघाट क्षेत्र बरसों से हिंदू समाज का है।

हनुमान मंदिर में भगवान की आरती की गई।

हनुमान मंदिर में भगवान की आरती की गई।

पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रही

एडिशनल सीपी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि धोबीघाट पर प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी की आरती होती है। आज भी आरती हुई है। आज करीब ढ़ाई सौ के करीब लोग थे। आधे घंटे तक आरती चली। सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने घर लौट गए। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here