Home मध्यप्रदेश Three Youths Swept Away By Strong Currents, Two Safe, One Still Missing,...

Three Youths Swept Away By Strong Currents, Two Safe, One Still Missing, Incident Of Mandla Amanala – Madhya Pradesh News

35
0

[ad_1]

मंडला जिले में हो रही मूसलधार बारिश अब हादसों का कारण बनने लगी है। ताजा मामला मंडला जिले के आमानाला बायपास का है, जहां तेज बहाव के पानी में बाइक से जा रहे तीन युवक बह गए। इनमें से दो युवक तो किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन एक युवक अब भी लापता है।

Trending Videos

घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। भारी बारिश के चलते आमानाला बायपास पुल के नीचे पानी का तेज बहाव था। इसी दौरान तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पटपरा की ओर से मंडला की तरफ जा रहे थे। पानी का बहाव अधिक होने के कारण वे बाइक को पैदल लेकर पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अचानक तेज धारा में बह गए।

ये भी पढ़ें- लगातार हो रही बारिश से जुड़ी नदी में आया उफान, दमोह-छतरपुर-टीकमगढ़ मार्ग बंद, घरों में भरा पानी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही तीनों युवक पानी में घुसे, तेज बहाव ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक युवक तुरंत पानी से बाहर निकल आया, जबकि दूसरा कुछ दूर बहने के बाद किसी तरह किनारे तक पहुंचने में सफल रहा। तीसरा युवक, जिसकी पहचान कटनी निवासी राकेश सिंह धुर्वे पिता हीरालाल धुर्वे के रूप में हुई है, अब तक लापता है।

ये भी पढ़ें- सागर जिले में भारी बारिश से स्कूल में जलभराव तो मदद को बुलानी पड़ी पुलिस, पढ़ने आए 150 बच्चे फंसे थे

स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार, थाना प्रभारी और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई। हालांकि अंधेरा और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर रात्रि तलाशी अभियान तो चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अगली सुबह होते ही फिर से खोजबीन शुरू की गई। SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि लापता युवक की जल्द से जल्द तलाश की जा सके।

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और भारी बारिश के दौरान ट्रैफिक को रोका जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। एक अन्य घटना में, उसी समय एक और बाइक बह गई थी, लेकिन सौभाग्य से उस बाइक पर सवार युवक समय रहते खुद को संभाल पाए और सुरक्षित बाहर निकल आए।

ये भी पढ़ें- 300 ग्रामीणों की आबादी वाले गांव में घुटनों तक भरा कीचड़, चार किमी इसी दलदल से निकलते हैं ग्रामीण

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदियों, नालों और पुलों पर बहते पानी को पार करने की कोशिश न करें। थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। फिलहाल लापता युवक राकेश सिंह धुर्वे की तलाश जारी है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जब तक युवक का पता नहीं चलता, रेस्क्यू ऑपरेशन बंद नहीं किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here