[ad_1]

दतिया की चिरूला थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने चार आरोपियों को 54 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही चार लाख रुपए की अल्टो कार भी जब्त की गई।
.
थाना प्रभारी नितिन भार्गव के नेतृत्व में यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब पुलिस टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध अल्टो कार (MP07-CE-4328) को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा।
छह पेटियों में मिली 54 लीटर देसी शराब कार की तलाशी लेने पर उसमें सवार चार लोगों के पास से छह पेटियों में भरी 54 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई। इसके अलावा मौके से करीब 15 हजार रुपए की शराब और चार लाख रुपए की अल्टो कार भी जब्त की गई।
चार आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट में केस दर्ज गिरफ्तार आरोपियों में सुरेंद्र वर्मा (32), बाबी राजा बुंदेला (50), शकील उर्फ चुन्नू खां (33) और राहुल वर्मा (25) शामिल हैं। सभी आरोपी दतिया के पंडा की नरिया इलाके के निवासी हैं। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
तस्करी के नेटवर्क की जांच की जा रही थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और किन इलाकों में सप्लाई की जानी थी। पुलिस तस्करी के नेटवर्क और अन्य संभावित सहयोगियों की भी जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



