Home मध्यप्रदेश Katni’s famous Rohit Chanchlani murder case | कटनी का चर्चित रोहित चंचलानी...

Katni’s famous Rohit Chanchlani murder case | कटनी का चर्चित रोहित चंचलानी हत्याकांड: बहन बोली- थानेदार सही से नहीं कर रहे जांच, मुख्य आरोपी अभी तक क्यों नहीं पकड़ा गया – Katni News

38
0

[ad_1]

कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र में रोहित चंचलानी हत्याकांड की जांच में नया मोड़ आया है। मृतक की बहन काशिश चंचलानी ने एसपी अभिनय विश्वकर्मा से मुलाकात कर मुख्य आरोपी प्रकाश आहूजा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

.

काशिश के अनुसार, 20 जून को प्रकाश आहूजा के इशारे पर उसके साथियों ने उनके भाई की पिटाई की। आरोपी दीपक मोटवानी, मोहित धमेचा, महेश आडवाणी और आकाश टोपवानी इस वारदात में शामिल थे। 21 जून को उपचार के दौरान रोहित की मौत हो गई।

पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें आकाश पोपटानी (33), दीपक मोटवानी (30) और महेश कुमार आडवानी (30) शामिल हैं। मास्टरमाइंड प्रकाश आहूजा अभी भी फरार है।

काशिश ने माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे पर जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। मृतक का 164 का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज है। रोहित की मौत के बाद परिजनों ने माधवनगर तांगा स्टैंड पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया था।

एसआईटी प्रमुख संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के दिन की तस्वीरें देखिए…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here