Home मध्यप्रदेश Locks put on the school due to property dispute | इंदौर में...

Locks put on the school due to property dispute | इंदौर में प्रॉपर्टी विवाद में स्कूल गेट पर जड़ा ताला: बच्चे खड़े रहे बाहर; प्रिंसिपल थाने गए, पुलिस ने कहा- सुबह आओ, फिर बोले- स्टाफ नहीं है – Indore News

42
0

[ad_1]

इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में एक निजी स्कूल में मंगलवार सुबह बच्चों को स्कूल के बाहर खड़ा रहना पड़ा। कारण था- स्कूल भवन पर रात में अचानक लगाया गया ताला। स्कूल प्रबंधन ने इसे प्रॉपर्टी विवाद बताया है और आरोप है कि भवन मालिक के भतीजों ने जबरन स्कूल गेट

.

स्कूल प्रिंसिपल याकूब मेनन ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत सोमवार रात को ही चंदन नगर थाने में की थी, लेकिन थाना प्रभारी ने इसे प्रॉपर्टी विवाद बताकर सुबह आने को कहा। मंगलवार सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो गेट बंद मिला। जब प्रिंसिपल दोबारा थाने पहुंचे तो स्टाफ नहीं होने की बात कहकर उन्हें फिर लौटा दिया गया।

र सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो गेट पर ताला लटका मिला।

र सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो गेट पर ताला लटका मिला।

बच्चों को बाहर खड़ा रहना पड़ा

घटना चंदन नगर की लोहा गेट गली नंबर 8 की है, जहां नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं वाला अल हीरा पब्लिक स्कूल संचालित होता है। मंगलवार सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो गेट पर ताला लटका मिला।बच्चों और अभिभावकों ने तुरंत प्रिंसिपल याकूब मेनन को कॉल कर स्थिति बताई। इसके बाद वे स्कूल पहुंचे और फिर से थाने गए।

किराए को लेकर प्रॉपर्टी विवाद

याकूब मेनन के अनुसार, स्कूल की बिल्डिंग उन्होंने मेहरून बी पत्नी अब्दुल समद से 2008 में किराए पर ली थी और वे हर महीने 22 हजार रुपए किराया अदा कर रहे थे। प्रिंसिपल ने दावा किया कि बिल्डिंग मालिक के भतीजे याकूब और अय्यूब मुल्तानी दो दिन पहले स्कूल आए थे और उन्होंने कहा कि अब से किराया उन्हें देना होगा।

स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ताले खुलवाने की मांग की है।

स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ताले खुलवाने की मांग की है।

प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि किराएदारी का एग्रीमेंट मेहरून बी के नाम से है, इसलिए उन्हीं को भुगतान होगा। इसके बाद सोमवार रात को दोनों भतीजों ने स्कूल आकर जबरन ताले लगा दिए।

थाने में सुनवाई नहीं हुई

याकूब मेनन ने बताया कि रात में जब उन्हें ताले की जानकारी मिली, तो वे चंदन नगर थाना पहुंचे। लेकिन थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने इसे प्रॉपर्टी विवाद बताकर सुबह आने को कहा। सुबह जब वे फिर पहुंचे तो पुलिस ने यह कहकर लौटा दिया कि स्टाफ मौजूद नहीं है।

ताले नहीं खुलने के कारण स्कूल के बच्चे और अभिभावक वापस लौट गए। स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन से मामले में तत्काल दखल देने और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ताले खुलवाने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here