[ad_1]
Agency:एजेंसियां
Last Updated:
British F35 Fighter Jet Update: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एक महीने से खड़ा ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर जेट अचानक रातों-रात शिफ्ट किया गया. अब गोपनीय मरम्मत ऑपरेशन शुरू हो गया है.
केरल में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद ब्रिटिश नौसेना के लड़ाकू विमान को उतारा गया था. (फोटो News18)
हाइलाइट्स
- 920 करोड़ का F-35B जेट एक महीने बाद शिफ्ट, ब्रिटेन की टेक टीम ने शुरू की मरम्मत
- तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर हाई-सिक्योरिटी में गोपनीय ऑपरेशन
- भारत में सुरक्षित तरीके से हो रही ब्रिटिश फाइटर जेट की सर्विसिंग, ब्रिटेन ने जता
British F35 Fighter Jet Update: तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते एक महीने से खड़ा ब्रिटिश रॉयल नेवी का हाईटेक फाइटर जेट F-35B लाइटनिंग आखिरकार रविवार को हिला. करीब 920 करोड़ रुपए कीमत वाला यह जंगी विमान आज सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर हलचल मचाता नजर आया. जब इसे रनवे से हटाकर MRO (Maintenance, Repair and Overhaul) हैंगर में शिफ्ट किया गया.
इस मूवमेंट के साथ ही ब्रिटेन से पहुंचे इंजीनियरों की विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट अधिकारियों और पुलिस की सुरक्षा में यह पूरी प्रक्रिया बेहद गोपनीय ढंग से अंजाम दी गई.
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: Stranded F-35B British fighter jet being moved to the hangar from its grounded position.A team of technical experts on board the British Royal Air Force Airbus A400M Atlas arrived at the Thiruvananthapuram International Airport to assess the… pic.twitter.com/bL9pGrJzIs
[ad_2]
Source link

