Home मध्यप्रदेश 170 liters of illegal liquor seized in Chhatarpur, 5 smugglers arrested |...

170 liters of illegal liquor seized in Chhatarpur, 5 smugglers arrested | छतरपुर में 170 लीटर अवैध शराब जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार: 3 थानों की टीम ने की कार्रवाई; फरार आरोपी की तलाश जारी – Chhatarpur (MP) News

36
0

[ad_1]

पुलिस ने दो कार, दो बाइक जब्त किया।

छतरपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। बिजावर, बाजना और बक्सवाहा थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में 170 लीटर अवैध शराब जब्त की। इस दौरान 4 गाड़ियों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

.

बिजावर पुलिस ने बछरगांय रोड पर नारायणपुरा तिगड्डे के पास से स्विफ्ट डिजायर कार से 63 लीटर अवैध शराब बरामद की। मोहनगंज, बिजावर निवासी सिविल तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। बाजना पुलिस ने हतना गांव के पास एक डिजायर कार से 72 लीटर अवैध शराब जब्त की है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

बक्सवाहा थाना क्षेत्र के बम्होरी गांव में आशु राय और अर्जुन बंसल को दो मोटरसाइकिल के साथ 26 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। लाल घाटी के पास से कृष्ण पाल सिंह ठाकुर और रविंद्र राय को 9 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

छतरपुर पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 75 और आबकारी अधिनियम के 2 हजार से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान 52 कुंतल अफीम के पौधे, 1 हजार किलो गांजा, 500 से ज्यादा नशीली सिरप की शीशियां, सैकड़ों टैबलेट और इंजेक्शन के साथ 15 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here