[ad_1]

देश-विदेश में बिजनेस बढ़ाने में मिलेगी मदद।
बैतूल में एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। ये वर्कशॉप 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे बीआरसी क्लब ग्रीन सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में होगी।
.
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विभाग मध्य प्रदेश की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम इस कार्यशाला का आयोजन कर रही है। इसमें लघु उद्योग भारती इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में सहयोग कर रहा है।
इन विषयों पर दी जाएगी ट्रेनिंग जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र की तृप्ति पाटिल ने बताया की ये वर्कशॉप आरएएमपी (RAMP) कार्यक्रम का हिस्सा है। इस कार्यशाला में लीन मैनेजमेंट, जेड सर्टिफिकेशन, एमएसएमई पॉलिसी और आईपीआर जैसे विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी।
‘सूक्ष्म और लघु उद्योगों को लाभ होगा’ इस वर्कशॉप से उद्योगों को अपनी कार्य क्षमता और उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में मदद मिलेगी। लघु उद्योग भारती के अंबेश बलुआपुरी ने कहा कि सरकार की इस पहल से सूक्ष्म और लघु उद्योगों को लाभ होगा। उन्होंने अधिक से अधिक उद्यमियों से कार्यशाला में भाग लेने का आग्रह किया है।
[ad_2]
Source link



