Ukraine War: पुतिन बोले- रूस को ‘तोड़ना’ चाहता है वेस्ट, फूट डालो और जीतो है पुरानी पॉलिसी

हाइलाइट्स
पुतिन ने रूस को ‘तोड़ने’ की कोशिश करने के लिए पश्चिमी देशों की आलोचना की.
एक इंटरव्यू में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में उनके हमले का उद्देश्य सभी ‘रूसी लोगों को एकजुट करना’ है.
यूक्रेन में अपने हमले को सही ठहराते हुए पुतिन ने ‘ऐतिहासिक रूस’ की अवधारणा का उपयोग किया.
मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूस को ‘तोड़ने’ की कोशिश करने के लिए पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए नेशनल टेलीविजन पर प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन में उनके हमले का उद्देश्य सभी ‘रूसी लोगों को एकजुट करना’ है. कीव की आजादी को कमतर साबित करके और यूक्रेन (Ukraine) में अपने 10 महीने के आक्रमण को सही ठहराते हुए पुतिन ने ‘ऐतिहासिक रूस’ की अवधारणा का उपयोग यह तर्क देने के लिए किया है कि यूक्रेनियन और रूसी एक ही हैं. पुतिन ने कहा कि रूस के भू-राजनीतिक विरोधी हमेशा रूस को खासकर ‘ऐतिहासिक रूस’ को तोड़ने का लक्ष्य रखते हैं.
न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों की नीति हमेशा ‘फूट डालो और जीतो’ की रही है. जिसे वे हमेशा पूरा करना चाहते थे और अभी भी करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘लेकिन हमारा लक्ष्य अलग है. ये सभी रूसी लोगों को एकजुट करना है.’ पुतिन ने दावा की कि ‘उनकी सरकार सही दिशा में… अपने राष्ट्रीय हितों और अपने नागरिकों के हितों, हमारे अपने लोगों के हितों की रक्षा कर रही है.’ पुतिन ने एक बार फिर दोहराया कि मॉस्को बातचीत के लिए तैयार था. अमेरिका से यूक्रेन को दिए जाने वाले नए पैट्रियट मिसाइल सिस्टम (Patriot missile system) के बारे में पूछे जाने पर पुतिन एक बार फिर दावा कि ‘बेशक हम इसे नष्ट कर देंगे, 100 प्रतिशत!’
Ukraine War: पुतिन की धमकी- पैट्रियट मिसाइल सिस्टम हो चुका बहुत पुराना, जल्द कर देंगे तबाह
गौरतलब है कि जंग शुरू होने के बाद से यूक्रेन के बाहर इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी पहली विदेश यात्रा में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) को पेंटागन (Pentagon) से सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम दिए जाने का भरोसा दिया गया. इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने यूक्रेन का समर्थन जारी रखने का दृढ़ संकल्प फिर दोहराया. यूक्रेन को मिलने वाली पश्चिमी सैन्य और वित्तीय मदद की रूसी सैनिकों को पीछे धकेलने में बड़ी भूमिका रही है. जिसमें रूस के कब्जे वाली एकमात्र क्षेत्रीय राजधानी खेरसॉन भी शामिल है. बहरहाल शहर से रूस के पीछे हटने के बावजूद यह लगातार रूसी हमलों के खतरे में है. शनिवार को खेरसॉन शहर पर 41 हमले हुए. इसमें सिटी सेंटर के एक व्यस्त बाजार में घातक गोलाबारी शामिल थी. जिसमें 10 लोग मारे गए और 55 घायल हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 05:46 IST
Source link