Home मध्यप्रदेश A torchlight procession was taken out during Muharram in Shajapur | शाजापुर...

A torchlight procession was taken out during Muharram in Shajapur | शाजापुर में मोहर्रम के दौरान मशाल जुलूस निकाला: नाल साहब की सवारी के बाद दुलदुल को सलामी दी; चांदी की नाल चढ़ाकर मन्नतें मांगी – shajapur (MP) News

42
0

[ad_1]

मशाल लेकर निकले मुस्लिम समाजजन।

शाजापुर में मोहर्रम के अवसर पर शनिवार रात को पिंजारवाड़ी से नाल साहब की सवारी निकाली गई। मशाल जुलूस के रूप में निकली इस सवारी में हजारों लोगों ने भाग लिया।

.

श्रद्धालुओं ने हाथों में मशालें लेकर या अली या हुसैन के नारे लगाए। जंजीरों में सजे नाल साहब की सवारी के साथ कई अखाड़ों के सदस्य भी शामिल हुए। सवारी के दौरान शहर के मोहल्लों में स्थापित दुलदुल और बुर्राक को सलामी दी गई। सैकड़ों लोगों ने चांदी की नाल चढ़ाकर मन्नतें मांगी।

जुलूस में शामिल हुए युवा।

जुलूस में शामिल हुए युवा।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर ऋजु बाफना और एसपी यशपाल सिंह राजपूत सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। मुस्लिम समाज के स्वयंसेवकों ने भी पुलिस के साथ मिलकर भीड़ नियंत्रण में सहयोग किया। पिछले वर्षों में हुए विवादों को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।

दो घंटे तक चली इस सवारी में जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पुलिस के पुख्ता इंतजाम और समाज के सहयोग से कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here