Home मध्यप्रदेश Criminal involved in kidnapping, ransom and pipe theft arrested | अपहरण, फिरौती...

Criminal involved in kidnapping, ransom and pipe theft arrested | अपहरण, फिरौती और पाइप चोरी मामले में आरोपी अरेस्ट: भोपाल के बिल्डर से मांगी थी 10 करोड़ की फिरौती, खरगोन में पकड़ाया – Bhopal News

35
0

[ad_1]

भोपाल के कोलार क्षेत्र के एक बिल्डर के अपहरण और 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में नामजद आरोपी पंकज परिहार को खरगोन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे नल-जल योजना के पाइप चोरी के मामले में पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी संलिप्तता अन्य गंभीर अपराधों में भ

.

खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि 24 जून को बलकवाड़ा क्षेत्र से दो अलग-अलग स्थानों से नल-जल योजना के 143 पाइप चोरी हुए थे, जिनकी कीमत लगभग 27 लाख रुपए है। इस मामले में पहले से दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पंकज को उसी मामले में पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर भोपाल-होशंगाबाद रोड स्थित शाहगंज ब्रिज के नीचे से 52 चोरी के पाइप बरामद किए गए।

कोलार पुलिस भेजी टीम, प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल लाया जाएगा

कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही एक टीम को खरगोन रवाना कर दिया गया है। पंकज को प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल लाकर बिल्डर अपहरण प्रकरण में पूछताछ की जाएगी। उस पर झांसी में पुलिस पर हमले का मामला दर्ज है और 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

गिरफ्तारी से बचने फ्लाइट से भी की यात्रा

जांच में सामने आया है कि पंकज फरारी के दौरान भिंड, गुजरात और दिल्ली जैसे कई स्थानों पर सक्रिय रहा। पुलिस से बचने के लिए उसने हवाई यात्रा का सहारा भी लिया। वह लगातार स्थान बदलकर कानून से बचने की कोशिश करता रहा।

जांच फिर कोलार पुलिस को सौंपी

बिल्डर अपहरण प्रकरण की जांच डायरी पहले कमला नगर थाने को सौंपी गई थी। हाल ही में यह दोबारा कोलार पुलिस को वापस कर दी गई है। अब इस प्रकरण की आगे की विवेचना कोलार थाना पुलिस द्वारा की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here