गौरव दिवस:ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज, पूर्व पीएम की जयंती पर फिल्मी गाने पर थिरके, वीडियो वायरल – Jyotiraditya Scindia Different Style Seen In Gwalior Pride Day Union Minister Danced On Film Songs Video Viral

ग्वालियर के गौरव दिवस के दौरान सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीती रात गौरव दिवस के आयोजन में सिंधिया मंच पर जमकर झूमते नजर आये। इस कार्यक्रम में जब एक प्यार का नगमा है.. मौजों की रवानी है.. जिंदगी और कुछ नहीं…. तेरी मेरी कहानी गाना बजा तो सिंधिया खुद को रोक नहीं पाए और कुर्सी से खड़े होकर अपनी जगह पर झूमने लगे उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से इशारों में नाचने की बात भी कही, जिसके बाद लोग भी थिरकते दिखे।
बता दें, रविवार को ग्वालियर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर गौरव दिवस का आयोजन किया गया था, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जब प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपना संगीत शुरू किया तो मंच पर सीएम शिवराज सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया एकदम कुर्सी से खड़े हुए और झूमते हुए नजर आए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस अनोखे अंदाज से बगल में बैठी सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मुस्कुराते हुए नजर आए। पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया इस तरह एक अनोखे अंदाज में नजर आये।