बुंदेलखंड में लगातार बारिश के चलते धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया है और हरपालपुर के पास मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित लहचूरा डैम के सात गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Trending Videos
शनिवार को सुबह 11 बजे लहचूरा डैम के सात गेट 2.50 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए, जिससे 84,600 क्यूसेक पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा है। यह डैम मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर हरपालपुर के पास स्थित है, और इसका भराव क्षेत्र दोनों राज्यों में फैला हुआ है। उत्तरप्रदेश सरकार के अधीन इस डैम में पहाड़ी क्षेत्रों और सुखनई नदी से पानी की भारी आवक के कारण जलस्तर बढ़ गया था।
यूपी सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर रामआसरे यादव ने बताया कि बांध की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों के निवासियों, चरवाहों और मछुआरों को नदी और उसके आसपास के निचले क्षेत्रों या टापुओं से दूर रहने की हिदायत दी है। किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम या नजदीकी थानों से संपर्क करने को कहा गया है। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और बारिश व बाढ़ की स्थिति पर नजर रखे हुए है।