Home देश/विदेश Thailand Shocking Story | इंसानों ने ठुकराया, कुत्तों ने पाला: 8 साल...

Thailand Shocking Story | इंसानों ने ठुकराया, कुत्तों ने पाला: 8 साल का बच्चा अब सिर्फ भौंकता है

36
0

[ad_1]

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Thailand Shocking Story: थाईलैंड में एक 8 साल का बच्चा इंसानों से कटकर कुत्तों के बीच पला-बढ़ा. अब वह बोल नहीं पाता, सिर्फ भौंकता है. प्रशासन ने उसे अब संरक्षण में लेकर इलाज शुरू कर दिया है.

इंसानों ने ठुकराया कुत्तों ने पाला! भौंकते-भौंकते बोलना भूल गया 8 साल का मासूम

जानकारी के अनुसार बच्चा कभी स्कूल नहीं गया. (फोटो Khaosod English)

हाइलाइट्स

  • 8 साल का मासूम अब इंसानों की भाषा नहीं, सिर्फ कुत्तों की तरह भौंकता है.
  • झोपड़ी में रहने वाली मां और भाई ड्रग्स के आदी, दोनों गिरफ्तार.
  • बच्चा अब सुधार गृह में, इलाज और पुनर्वास की प्रक्रिया जारी
Thailand Shocking Story: थाईलैंड के उत्तरदित प्रांत से एक अजीब और दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां एक आठ साल का बच्चा कुत्तों के झुंड के साथ पलते-पलते इंसानों जैसी भाषा भूल चुका है और अब सिर्फ भौंककर अपनी बात कहता है. यह बच्चा एक बेहद गंदी झोपड़ी में अपनी नशेड़ी मां और भाई के साथ रहता था. पुलिस और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने जब छापा मारा तो बच्चे की हालत देखकर सब सन्न रह गए.

जानकारी के अनुसार बच्चा कभी स्कूल नहीं गया. उसकी मां केवल तब स्कूल लेकर गई थी जब सरकार से फ्री एजुकेशन के तहत पैसा लेना था. पैसा मिलते ही मां ने बच्चे को वापस उसी गंदगी और तन्हाई में छोड़ दिया, जहां उसके पास खेलने और बात करने के लिए सिर्फ घर के छह कुत्ते थे. समाज से पूरी तरह कट चुका बच्चा उन्हीं कुत्तों के बीच पला और धीरे-धीरे उनके जैसा व्यवहार करने लगा.

अधिकारी पहुंचे तो क्या हुआ?
30 जून को जब पुलिस और अधिकारियों की टीम झोपड़ी में पहुंची तो मां और भाई दोनों का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव निकला. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और बच्चे को तुरंत ‘उत्तारदित चिल्ड्रन होम’ भेजा गया, जहां उसकी देखरेख शुरू की गई है. बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी कार्यकर्ता पवीना होंगसाकुल ने बताया, “जब हमने उससे बात करनी चाही, तो वह सिर्फ भौंका… देख कर दिल टूट गया.”

फिलहाल बच्चा मानसिक और सामाजिक रूप से काफी कमजोर स्थिति में है. लेकिन पवीना ने भरोसा दिलाया है कि अब उसे एक नई जिंदगी दी जाएगी. सरकार ने उसे संरक्षण में लेकर इलाज, शिक्षा और पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह मामला केवल एक बच्चे की नहीं बल्कि उस सामाजिक लापरवाही की कहानी है जो बच्चों को जानवरों से भी बदतर हाल में जीने को मजबूर कर देती है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homeworld

इंसानों ने ठुकराया कुत्तों ने पाला! भौंकते-भौंकते बोलना भूल गया 8 साल का मासूम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here