छतरपुर। जिले के बक्सवाहा में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नैनागिरि जैन तीर्थ के चौबीसी जिनालय में शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। अज्ञात बदमाशों ने ग्राइंडर मशीन से ताले काटकर दानपात्र से 2 से 3 लाख रुपये की नगदी चुरा ली, जिससे जैन समाज और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने नैनागिरि जैन तीर्थ के चौबीसी जिनालय क्रमांक 40 में ग्राइंडर मशीन से दरवाजे और गुप्त भंडार के ताले काटकर प्रवेश किया। चोरों ने दानपात्र से 2 से 3 लाख रुपये की नगदी चुरा ली, जबकि जिनालय क्रमांक 37 का ताला तोडऩे की कोशिश नाकाम रही। ग्राइंडर की आवाज सुनकर तीर्थ के मैनेजर, सहायक मैनेजर और चौकीदारों ने तत्काल सक्रियता दिखाई और तुरंत हूटर बजाकर शोर मचाया, जिससे घबराकर चोर भाग गए। शनिवार को बक्सवाहा थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ, जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन और बड़ामलहरा एसडीओपी रोहित अलावा मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की गई। चोरों की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो गईं। ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष और रिटायर्ड आईएएस सुरेश जैन ने भोपाल में डीजीपी और मुख्य सचिव अनुराग जैन से मुलाकात कर सघन जांच की मांग की। भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के संतोष कुमार जैन घड़ी ने भी अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया। ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश जैन रागी ने अपराधियों की पुख्ता जानकारी देने वाले को 21 हजार रुपये का इनाम और नाम गोपनीय रखने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि अलग-अलग टीमें गठित कर जांच शुरू की गई है और जल्द खुलासा होगा। उल्लेखनीय है कि 2012, 2016, 2021, 2022 और 2023 में भी नैनागिरि में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि तीर्थ की धार्मिक विरासत को निशाना बनाने की साजिश रची जा रही है।



