[ad_1]
Agency:एजेंसियां
Last Updated:
PM Modi Argentina Visit Live Updates: अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स स्थित अल्वियर पैलेस होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से ‘मोदी-मोदी’, ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, लिथियम पर चर्चा करेंगे.
- ट्रिनिडाड और टोबैगो में पीएम मोदी को सम्मान मिला.
- भारत-अर्जेंटीना संबंधों को नई दिशा मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स स्थित अल्वियर पैलेस होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से ‘मोदी-मोदी’, ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इस दौरान पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की छाप दिखी. वहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से ऑटोग्राफ भी लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में सैन मार्टिन मेमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित की. यह अर्जेंटीना, चिली और पेरू के मुक्तिदाता जोस डी सैन मार्टिन का सम्मान करने वाला एक भव्य घुड़सवारी स्मारक है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi pays tribute at San Martin Memorial in Buenos Aires, Argentina.The Monumento al General San Martín, in Buenos Aires, Argentina, is an imposing equestrian monument honouring José de San Martín, the liberator of Argentina, Chile, and Peru.… pic.twitter.com/M47MBPWJKV
[ad_2]
Source link


