Home मध्यप्रदेश 1 dead, 7 injured due to lightning in Sidhi | सीधी में...

1 dead, 7 injured due to lightning in Sidhi | सीधी में आकाशीय बिजली से 1 की मौत 7 झुलसे: खेत में काम रहा युवक और घर में बैठे लोग आए चपेट में, दो गांवों में हुआ हादसा – Sidhi News

40
0

[ad_1]

अस्पताल में मृतक और घायलों के परिजन।

सीधी जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। अमिलिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई इस घटना में 7 लोग घायल हुए हैं।

.

ग्राम अमिरती में 15 वर्षीय इष्प्रीत उर्फ छोटू पटेल खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उस पर बिजली गिर गई। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पास के खेत में रोपाई कर रहीं अंजू कोल और कशिश पटेल भी बिजली की चपेट में आ गईं।

दूसरी घटना ग्राम पंचायत चमरौहा में हुई। यहां एक पेड़ पर बिजली गिरी। इससे घर के अंदर बैठे एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। घायलों में नेहा, देविका पटेल और निर्मला पटेल शामिल हैं। उनके रिश्तेदार कहतुरिया पटेल भी इस हादसे में झुलस गईं।

अमिलिया थाना प्रभारी राकेश बैस ने सुबह 11 बजे यह जानकारी दी। सभी घायलों का इलाज सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here