Home मध्यप्रदेश Big lapse in security of Bhopal railway station | भोपाल रेलवे स्टेशन...

Big lapse in security of Bhopal railway station | भोपाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में बड़ी चूक: प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटर दौड़ाते दिखे युवक – Bhopal News

42
0

[ad_1]

प्लेटफार्म पर कार और स्कूटर दौड़ाते युवक।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया और ट्रैक किनारे तक कार दौड़ाता रहा। इस घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतना ही नहीं, एक अन्य युवक को प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर स्कूटर चलाते देखा गया

.

तेज रफ्तार में प्लेटफॉर्म 6 की ओर घुसा युवक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक तेज गति से प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर आया और ट्रैक किनारे काफी आगे तक कार लेकर चला गया। शुक्र रहा कि उस समय वहां कोई ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, प्लेटफॉर्म-4 पर स्कूटर दौड़ाते हुए दिखा दूसरा युवक भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था।

प्लेटफॉर्म 4 पर दो पहिया वाहन दौड़ाता दिखा युवक।

प्लेटफॉर्म 4 पर दो पहिया वाहन दौड़ाता दिखा युवक।

कहां से आते हैं वाहन? जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर पार्सल कार्यालय के सामने से वाहन अंदर दाखिल हो सकते हैं। यही रास्ता स्टेशन की सुरक्षा में सबसे बड़ी कमजोरी बन चुका है। इसी मार्ग से कोई भी व्यक्ति बिना रोकटोक के प्लेटफॉर्म नंबर 6, 5 और 4 तक सीधे वाहन लेकर पहुंच सकता है। इस गेट पर ना तो कोई बैरिकेड है, न ही स्थायी सुरक्षा जांच की व्यवस्था।

RPF बोली- जांच जारी है आरपीएफ भोपाल पोस्ट प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया, “हमें दो वीडियो मिले हैं। दोनों की जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा।

प्लेटफॉर्म 6 पर कार चलाता दिखाई दिया युवक।

प्लेटफॉर्म 6 पर कार चलाता दिखाई दिया युवक।

बड़ा सवाल: रेलवे की सुरक्षा किसके भरोसे?

  • पार्सल ऑफिस के रास्ते बिना रोकटोक गाड़ी अंदर कैसे पहुंच जाती है?
  • प्लेटफॉर्म तक वाहन दौड़ाने वालों को कोई रोकता क्यों नहीं?
  • सीसीटीवी निगरानी और चौकसी सिर्फ दिखावे तक सीमित है क्या?

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

भोपाल स्टेशन पर रेलवे की लापरवाही का एक नया मामला सामने आया है, प्लेटफॉर्म 6 की तरफ एक युवक कार लेकर पहुंच गया, जिसके बाद आरपीएफ ने ड्राइवर को चेतावनी देकर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना 21 फरवरी 2024 रात की है, जब किसी यात्री को छोड़ने आए परिजन ने कार बिल्कुल प्लेटफॉर्म के नजदीक लगा दी, जिसके बाद आरपीएफ ने युवक को तुरंत चेतावनी दी और उसे वहां से हटाया। वहीं रेलवे ने अब यहां दीवार बनाने के आदेश दिए हैं, ताकि आगे से ऐसा कोई नहीं कर पाए।पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here