बीती रात से टीकमगढ़ शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते टीकमगढ़ शहर की सुभाष परम कॉलोनी, शिवनगर कॉलोनी, कौशलपुरी, सिविल लाइन, शिव शक्ति कॉलोनी, विद्युत विभाग कॉलोनी, सेलसागर, स्मार्ट बाजार के पीछे पुलिस कंट्रोल रूम जलमग्न हो गए हैं और हजारों घरों में पानी घुस गया है। रात 4:00 बजे ये कॉलोनिया तालाब बन गईं। लोगों ने प्रशासन को फोन लगाना शुरू किया।
मंडी रोड के रहने वाले अनिल रावत ने बताया कि रात करीब 4:00 बजे उनके घर में तीन फुट पानी पहुंच गया था। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना टीकमगढ़ कलेक्टर को दी और कलेक्टर ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगरीय प्रशासन को तुरंत अलर्ट पर रखा और कॉलोनी में भेजा। अभी भी लगातार प्रशासन की तीन टीम काम कर रही हैं। अनिल रावत का कहना है कि लगातार मूसलाधार बारिश के चलते करीब शहर की अधिक कालोनियां तालाब में परिवर्तित हो चुकी हैं। घरों में पानी भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि अधिकांश कालोनियों अवैध निर्माण किया गया है, जिसके चलते पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि बारिश के पहले नगर पालिका द्वारा पानी निकासी की संचित व्यवस्था की जाती है, लेकिन नगर पालिका ने ऐसा नहीं किया। जिस कारण से घरों में पानी भर गया और लोग परेशान हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जिला अस्पताल में डिलीवरी के एक दिन बाद महिला की मौत, फर्श पर मिली मृत, लापरवाही का आरोप
तीन टीम में कर रही है काम : कलेक्टर
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि टीकमगढ़ शहर में जैसे ही सूचना मिली थी। उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन नगरीय प्रशासन सहित तीन टीमों का गठन किया है, जो शहर में लगातार भ्रमण कर रही है और जहां-जहां पानी घरों में घुसा है वहां पर ब्लॉकेज खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार पानी बरस रहा है, जिस कारण से दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ एसडीएम लोकेंद्र सिंह सरल नगर पालिका के सीएमओ तहसीलदार और एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। जिस जिस कॉलोनी में ब्लॉकेज है, वहां के ब्लॉक तोड़े जा रहे हैं, जिससे कि पानी की निकासी हो सके और लोगों को तुरंत राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पानी खुलने के बाद जिला प्रशासन सारी कॉलोनी का सर्वे करा कर देखेगा कि कहां पर अतिक्रमण करके मकान बनाए गए हैं और उनको ध्वस्त किया जाएगा।
एसडीआरएफ की टीम पहुंची कृषि कॉलोनी
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक ने बताया कि सुबह 5:00 बजे सूचना मिली थी कि टीकमगढ़ शहर की कृषि कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न हो गई है। एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया और वहां फंसे लोगों का सुरक्षित निकाला गया। उन्होंने कहा कि जेसीबी से जहां-जहां ब्लॉक है। वहां ब्लॉक कर तोड़े जा रहे हैं और कॉलोनी से पानी की निकासी सुनिश्चित की जा रही है।
टीकमगढ़ एसडीएम लोकेंद्र सिंह सरल ने बताया कि सुभाष परम और शिवनगर कॉलोनी में स्थिति गंभीर है, जहां पर वह स्वयं नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जेसीबी से वहां के ब्लॉक तोड़े गए हैं जिससे कि पानी की निकासी हो सके उन्होंने कहा कि काफी तेज बारिश होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है और प्रशासन पूरे अलर्ट पर है।