Home मध्यप्रदेश Fake CBI officer caught in Gwalior | ग्वालियर में पकड़ाया फर्जी CBI...

Fake CBI officer caught in Gwalior | ग्वालियर में पकड़ाया फर्जी CBI अधिकारी: खुद को बताता था ऑफिसर, फूड इंस्पेक्टर बनवाने के नाम पर ठगे 9 लाख रुपए – Gwalior News

13
0

[ad_1]

आरोपी की कार से मिला आईकार्ड जिसमें आरोपी को फोटो लगा है और सीबीआई लिखा हुआ है।

ग्वालियर में पुलिस ने शुक्रवार रात एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़ा है। यह लोगों को बताता था कि यह सीबीआई में ऑफिसर है। कुछ लोगों को यह भी बताया था कि अभी प्रतिनियुक्ति पर गृह मंत्रालय में पदस्थ है। इसकी कार पर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नेम प्लेट

.

कुछ समय पहले ही ग्वालियर में रहने वाले एक युवक को फूड इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपए ठगे थे। यकीन दिलाने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिलवा दिया था। न नियुक्ति मिली न ही रुपए वापस मिले। शुक्रवार को शहर के एक मॉल में आरोपी को ठगी के शिकार युवक ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। जनकगंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

कई विभागों में अच्छी पहचान, लगवा देगा नौकरी शहर के नई सड़क उदाजी की पायगा निवासी अमित पुत्र नरोत्तम सिंह रावत के साथ ठगी हुई थी। अमित ने पुलिस को बताया कि बहन की शादी के लिए मेट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से उसकी एक युवक से पहचान हुई थी। युवक ने अपनी पहचान मोहित शेखावत के रूप में दी थी। उसने बताया था कि वह सीबीआई में अधिकारी है और उसकी कई विभागों में अच्छी खासी पहचान है। वह उसकी नौकरी आसानी से लगवा देगा। अमित उसकी बातों में आ गया। मोहित ने अमित को फूड इंस्पेक्टर बनवाने का झांसा दिया और बदले में 9 लाख रुपए की डिमांड रखी।

जिसे अमित ने अपने रिश्तेदारों की मदद से पूरा कर दिया। इतना ही नहीं भोपाल ले जाकर एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिलवा दिया। नियुक्ति पत्र देने से पहले एक कार भी फाइनेंस करवा ली। इसके बाद न तो अमित को नियुक्ति मिली न ही रुपए वापस मिले। काफी दिन से अमित अपने रुपयों की मांग कर पर मोहित उसके हाथ ही नहीं आ रहा था।

पकड़ा गया तो मोहित निकला मनोज श्रीवास शुक्रवार को आरोपी मोहित ग्वालियर के एक मॉल में घूम रहा था, तभी अमित को उसकी सूचना मिली थी। इसके बाद अमित अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा और मॉल में उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जनकगंज थाना पुलिस ने आकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो जो युवक अपनी पहचान मोहित शेखावत बताता था, वह असल में भिंड के गोहद निवासी मनोज श्रीवास है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

कार पर लगाता था फर्जी नंबर और नेम प्लेट आरोपी की कार से पुलिस को फर्जी नंबर प्लेट व नेम प्लेट भी मिली है। आरोपी की कार पर मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष लिखा हुआ था। इसके अलावा सीबीआई की नेम प्लेट सहित अन्य कई नेम प्लेट मिली हैं। इनके संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।

सीएसपी लश्कर मनीष यादव ने बताया

QuoteImage

एक फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्वालियर के एक युवक से फूड इंस्पेक्टर बनवाने के नाम पर नौ लाख रुपए ठग लिए थे। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here