Home देश/विदेश कूटनीति के चैंपियन PM मोदी, पहली बार किसी विदेशी नेता को मिला...

कूटनीति के चैंपियन PM मोदी, पहली बार किसी विदेशी नेता को मिला त्रिनिदाद एंड टोबैगो में यह सम्मान

15
0

[ad_1]

Last Updated:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक’ से नवाजा गया. यह उन्हें मिला 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों का साझा गौरव बताया.

दुनिया का सलाम: कूटनीति के चैंपियन PM मोदी, अब तक 25 देशों ने दिया खास सम्मान

वैश्विक स्तर पर PM मोदी की छाप.

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान मिला.
  • यह मोदी को मिला 25वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.
  • मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों का साझा गौरव बताया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया है. यह किसी देश की ओर से उन्हें मिला 25वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है, जो उनकी वैश्विक नेतृत्व क्षमता, भारतीय प्रवासी समुदाय से जुड़ाव और कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए मानवीय प्रयासों के लिए दिया गया है. त्रिनिदाद की दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्हें यह सम्मान मिला.

पुरस्कार ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सम्मान भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच गहरी और शाश्वत दोस्ती का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से साझा गौरव के रूप में स्वीकार करता हूं.’ प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा और सशक्त होती कूटनीति का प्रमाण है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here