Home देश/विदेश Russia Biggest Attack on Kyiv: कीव पर दागे 550 ड्रोन, 11 मिसाइल…...

Russia Biggest Attack on Kyiv: कीव पर दागे 550 ड्रोन, 11 मिसाइल… ट्रंप से पुतिन की क्या बात हुई, जिसके बाद रूस ने यूक्रेन पर किया सबसे बड़ा हमला

34
0

[ad_1]

Last Updated:

Russia Attack Kyiv: रूस ने कीव पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया जिसमें 23 लोग घायल हुए. हमले के तुरंत पहले ट्रंप और पुतिन की फोन पर बात हुई थी. रूस ने 550 ड्रोन और मिसाइल हमले किए.

ट्रंप से पुतिन की क्या बात हुई, जिसके बाद रूस ने कीव पर किया सबसे बड़ा हमला

रूस के ड्रोन हमलों से कीव रात भर कांपता रहा. (रॉयटर्स)

हाइलाइट्स

  • रूस ने कीव पर 550 ड्रोन और मिसाइल हमले किए.
  • हमले में 23 लोग घायल, 14 अस्पताल में भर्ती.
  • ट्रंप और पुतिन की फोन पर बात के बाद हमला हुआ.
कीव. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फोन पर बात के तुरंत बाद ही मॉस्को की तरफ से कीव पर अब तक का सबसे बड़ा अटैक किया गया. ऐसे में यह समझने की कोशिश की जा रही है कि आखिर दोनों नेताओं में ऐसी क्या बात हुई, जिसके बाद रूस को यह फैसला लेना पड़ा.

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ गत तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध के तहत शुक्रवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया जिसमें 23 लोग घायल हो गए और राजधानी के कई जिलों में नुकसान हुआ है. रूस की वायुसेना के मुताबिक उसने रात में यूक्रेन पर 550 ड्रोन और मिसाइल हमले किये. अधिकतर हमले शाहिद ड्रोन से किये गए, जबकि 11 मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया.

कीव में तैनात एपी के संवाददाताओं के मुताबिक पूरी रात ड्रोन की गड़गड़ाहट, धमाकों तथा मशीन गन से तीव्र गोलीबारी की आवाजें सुनीं गईं. मेयर विटाली क्लिटस्को ने बताया कि हमले का मुख्य लक्ष्य कीव था. उन्होंने बताया कि इसमें कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 अस्पताल में भर्ती हैं.

यूक्रेन के एयर डिफेंस ने दावा किया कि उसने दो क्रूज मिसाइलों सहित 270 लक्ष्यों को मार गिराया. उसके मुताबिक अन्य 208 टारगेट रडार से गायब हो गए और माना गया कि वे जाम हो गए हैं. रूस ने नौ मिसाइलों और 63 ड्रोनों से आठ स्थानों पर सफलतापूर्वक हमला किया. रोके गए ड्रोनों का मलबा कम से कम 33 स्थानों पर गिरा.

यह हमला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने तथा यूक्रेन को हथियारों की कुछ खेप रोकने के अपने प्रशासन के निर्णय पर पहली सार्वजनिक टिप्पणी करने के कुछ घंटों बाद हुआ. दरअसल, ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के पहले से ही रूस और यूक्रेन की जंग को रुकवाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homeworld

ट्रंप से पुतिन की क्या बात हुई, जिसके बाद रूस ने कीव पर किया सबसे बड़ा हमला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here