Home मध्यप्रदेश Illegal tree felling in Mowad Circle, beat guard suspended | मोवाड़ सर्किल...

Illegal tree felling in Mowad Circle, beat guard suspended | मोवाड़ सर्किल में अवैध पेड़ कटाई, बीट गार्ड सस्पेंड: डीएफओ बोले- नुकसान की वसूली करेंगे; फरियादी ने वीडियो-फोटो प्रूफ के साथ की शिकायत – Betul News

35
0

[ad_1]

आमला के मोवाड़ सर्किल में अवैध पेड़ कटाई के मामले में डीएफओ दक्षिण विजयनंतम टी आर ने बीट गार्ड तरुण सैनी को सस्पेंड कर दिया है। राजस्व सीमा में तालाब निर्माण के दौरान पेड़ों की अवैध कटाई की गई थी।

.

गुरुवार को मामले की जांच की गई। जांच में तरुण सैनी को दोषी पाया गया। डीएफओ ने उनसे कटाई से हुए नुकसान की वसूली के भी आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता मनोज जैसवाल ने इस मामले की शिकायत आमला एसडीएम से की थी। उन्होंने बताया कि मोवाड़ सर्किल के पंचमा तालाब में नियमों के विपरीत जेसीबी-पोकलेन मशीन से गहरीकरण किया गया।

‘अवैध गतिविधियों का मामला पहले भी सामने आया है’ तालाब के पास के हरे-भरे पेड़ों को आरा से काटा गया। मोवाड़ सर्किल बैतूल ब्लॉक में आता है। इसका वन परिक्षेत्र आमला है। इस क्षेत्र में पहले भी अवैध गतिविधियों के मामले सामने आ चुके हैं। शिकायतकर्ता ने अधिकारियों को वीडियो और फोटो के रूप में कटाई के प्रमाण भी दिए थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here