Home मध्यप्रदेश Shahdol News: A Bear Attacked A Farmer Working In The Field –...

Shahdol News: A Bear Attacked A Farmer Working In The Field – Madhya Pradesh News

37
0

[ad_1]

जैतपुर वन परिक्षेत्र के कुम्हेडीन गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरीके से जख्मी कर दिया। घटना के बाद परिजन घायल को लेकर जैतपुर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। घटना के बाद केशवाही रेंजर ने अपने स्टाफ को अस्पताल भेजा था, लेकिन घायल मेडिकल कॉलेज रेफर हो चुका था। घटना जैतपुर वन परिक्षेत्र की है, लेकिन जैतपुर का स्टाफ मौके पर नहीं पहुंचा।

Trending Videos

परिजनों ने बताया कि सुखलाल सिंह पिता रामटहल (46) घर के पास स्थित खेत में काम कर रहे थे। तभी पीछे से भालू आ पहुंचा और सुखलाल पर हमला बोल दिया। इसके बाद सुखलाल ने चिल्लाना शुरू किया। चीख पुकार की आवाज सुनकर, परिजन मौके पर दौड़कर गए। भीड़ को देखा भालू मौके से भाग गया। घटना में सुखलाल के सर में गंभीर चोट पहुंची है। घटना के बाद परिजन घायल को लेकर जैतपुर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत देख डॉक्टर ने सुखलाल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें-  बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, पंडाल का एक हिस्सा गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल

घटना की जानकारी के बाद केशवाही वन विभाग के टीम अस्पताल पहुंची थी, लेकिन उसके पहले ही घायल मेडिकल कॉलेज रेफर हो गया था। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार जैतपुर वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन अमला मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में गुस्सा है।

वहीं, इस मामले में जैतपुर रेंजर राहुल सिखरवार से जब बात की गई तो उन्हों ने कहा कि भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसका उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, मैंने कर्मचारियों को कहा है मौके पर जाकर देख लें। घायल के उपचार में जो भी खर्च होगा उसे वन विभाग वहन करेगा। मेडिकल कॉलेज से अगर निजी अस्पताल भी घायल को रेफर किया जाता है तो पूरा खर्च वन विभाग देगा। इस क्षेत्र में भालू की संख्या अधिक है। हम समय-समय पर लोगों को जागरूक रहने की सलाह भी देते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here