Home मध्यप्रदेश If peace is disturbed during festivals in Dewas, action will be taken...

If peace is disturbed during festivals in Dewas, action will be taken | देवास में त्योहारों पर शांति भंग किया तो होगी कार्रवाई: कलेक्टर बोले- कानून व्यवस्था बनाए रखें; कांवड़ यात्रा मार्ग पर रहेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं – Dewas News

39
0

[ad_1]

देवास जिले में आगामी रक्षाबंधन, कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों को लेकर बुधवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत, जिला प्रशासन के अधिकारी और समिति सदस्य शामिल हुए

.

कलेक्टर सिंह ने कहा कि देवास शांति प्रिय जिला है। हाईवे या सड़क जाम करने की प्रवृत्ति जिले की परंपरा नहीं है। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक सभी त्योहार शांति से संपन्न हुए हैं, इसके लिए नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा है। छोटी-छोटी बातों पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश न करें।

कांवड़ यात्रा मार्ग पर रहेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं कांवड़ यात्रा को लेकर कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर मेडिकल टीमें तैनात की जाएं। साथ ही सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से कांवड़ियों के लिए पेयजल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

बिना अनुमति पोस्टर-बैनर हटेंगे कलेक्टर ने नगर निगम और एसडीएम को निर्देश दिए कि आयोजनों के बाद पोस्टर-बैनर हटवाए जाएं और संकेतकों पर इन्हें न लगाने की सख्ती से निगरानी करें। रक्षाबंधन से पहले नगर निगम दुकानों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे ताकि यातायात प्रभावित न हो।

एसपी बोले- त्योहारों पर होगी अतिरिक्त पुलिस तैनाती पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने कहा कि त्योहारों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से भाईचारे की भावना से त्योहार मनाने की अपील की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here