[ad_1]
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर कटनी कांग्रेस ने बुधवार को एक्शन लिया। कटनी कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया को ज्ञापन सौंपा।
.
यह मामला 27 जून को अशोकनगर के मुंगावली थाने में दर्ज किया गया था। पटवारी पर माल खिलाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। कटनी कांग्रेस का कहना है कि यह मुकदमा राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है।

दोपहर करीब 4 बजे कटनी कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि इस एफआईआर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन का अधिकार सभी को है। उनका आरोप है कि सत्ताधारी दल इसका दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहा है।
[ad_2]
Source link



