Home मध्यप्रदेश Theft in 3 government quarter-guard rooms of Dewas jail premises | देवास...

Theft in 3 government quarter-guard rooms of Dewas jail premises | देवास जेल परिसर के 3 सरकारी क्वार्टर-गार्ड रूम में चोरी: हेड कांस्टेबल के घर से सोने-चांदी के गहने-नकदी गायब;15 लाख का सामान लेकर भागे आरोपी – Dewas News

36
0

[ad_1]

जेल परिसर के पास की टूटी हुई मिली दीवार; यहीं से अंदर घुसने की आशंका।

देवास जिला जेल परिसर में स्थित तीन शासकीय क्वार्टर और एक गार्ड रूम में चोरी हुई है।

.

हेड कांस्टेबल सुरेश बरड़ के क्वार्टर से सबसे ज्यादा सामान चोरी हुआ। उनके घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी मिलाकर लगभग 15 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ। घटना के समय वे अपने परिवार के साथ जोशी गुराडिया सिमरोल गए हुए थे।

जेल परिसर के पास की टूटी हुई मिली दीवार चोरों ने प्रहरी रेखा पाटीदार, भगवान दिन बेदी और अंजुम खान के क्वार्टर को भी निशाना बनाया। जेल के उप अधीक्षक अनिल आनंद दुबे ने बताया कि जेल परिसर के पास की दीवार टूटी हुई मिली है। माना जा रहा है कि चोर इसी रास्ते से अंदर घुसे।

नाहर दरवाजा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले जेल परिसर में इस तरह की चोरी ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ प्रहरी घटना के समय अपने क्वार्टर से बाहर गए हुए थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here