Home मध्यप्रदेश Firing at a grocery store in Satna over loan dispute | सतना...

Firing at a grocery store in Satna over loan dispute | सतना में उधारी के विवाद में किराना दुकान पर फायरिंग: एक के पैर में गोली लगी, दूसरे को लाठियों से पीटा; 20 लोगों ने किया हमला – Satna News

15
0

[ad_1]

घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

.

सतना के महादेवा मोहल्ले में मंगलवार शाम उधारी को लेकर हुए विवाद में किराना दुकान पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने कट्टे से फायरिंग की, जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगी है, वहीं एक अन्य को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। यह पूरी वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शाम करीब 5 बजे हुई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

20 लोगों के साथ पहुंचे आरोपी, चार फायर किए घटना की जानकारी के मुताबिक आरोपी शुभम पांडे और दीपू उरमालिया करीब 20 लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे। उनके पास कट्टे, तलवार, चाकू और डंडे थे। दुकान मालिक कैलाश पयासी को निशाना बनाते हुए उन्होंने चार फायर किए। तीन गोलियां शटर में जा लगीं, लेकिन एक गोली प्रेम ठाकुर के पैर में लगी। वहीं प्रशांत चौधरी को लाठियों से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

कैलाश पयासी ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल दुकान का शटर गिरा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया गया है कि हमलावरों ने मोहल्ले में भी दहशत फैलाने की कोशिश की।

आरोपियों ने प्रशांत चौधरी को लाठियों से पीटा।

आरोपियों ने प्रशांत चौधरी को लाठियों से पीटा।

एक दिन पहले हुआ था झगड़ा इससे एक दिन पहले सोमवार को भी कैलाश पयासी की दुकान पर विवाद हुआ था। शुभम पांडे और दीपू उरमालिया उधारी में सामान मांगने आए थे, लेकिन मना किए जाने पर बहस हो गई थी। इसके बाद दोनों ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की और दुकान से ₹5000 की नकदी लूटने का आरोप है। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

तीन टीमें लगीं, आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस की तीन टीमें उनकी तलाश में लगाई गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here