[ad_1]

उज्जैन के ऋषि नगर क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार तड़के सुबह 3 कारों के कांच तोड़ दिए गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आरोपी एक बाइक पर आया और उसने क्षेत्र में खड़ी कारों पर पत्थर मारकर फरार हो गया।
.
सोमवार तड़के एक के बाद एक कारों के कांच फोड़ने को लेकर तेज आवाज आने पर रहवासी जागे तो देखा कि सड़क पर कांच बिखरे पड़े थे व बोनट पर ईंटें भी पड़ी मिली।
राजेंद्र कुमार जाधव ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। साथ में पास में रहने वाले अग्रवाल परिवार की कार भी थी।
बाइक पर आते दिखाई दिए 3 युवक आरोपियों ने हम दोनों की कार सहित क्षेत्र में कुल तीन कार के कांच फोड़ दिए। तत्काल 100 डॉयल पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। आकर जानकारी लेने के बाद चली गई।
माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि फुटेज में तीन युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए हैं। उसमें से एक युवक ने कांच फोड़े हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रहे हैं।
गाड़ियों के कांच फोड़ने की यह तीसरी घटना रहवासी ने बताया कि कॉलोनी में बदमाशों द्वारा गाड़ियों के कांच फोड़ने की ये तीसरी घटना है। 2 महीने में 3 बार बदमाश ऐसा कर चुके हैं। पकड़े भी नहीं गए।
इससे पहले एक क्रिश्चन परिवार व एक अन्य परिवार की गाड़ियों के कांच फोड़े थे। हमने सीसीटीवी फुटेज निकाले जिसमें बाइक सवार पंचमपुरा की तरफ से आकर वारदात के बाद कम्युनिटी हॉल की तरफ जाते देखे गए।
[ad_2]
Source link



