[ad_1]
अशोकनगर जिले की पिपरई तहसील के खोक्सी गांव के ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और जनसुनवाई में गौशाला अध्यक्ष शालकराम यादव के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष जानबूझकर मवेशियों को किसानों की खड़ी फसलों में छोड़ता है, ज
.
ग्रामीणों का आरोप है कि शालकराम यादव प्रत्येक जानवर के बदले 500 रुपए लेकर उन्हें गौशाला में रखता है, लेकिन बाद में बिना किसी निगरानी के खुले में छोड़ देता है। इससे गांव की फसलें लगातार नष्ट हो रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि 30 जून की रात करीब 9 बजे सिंघाड़ा गांव से लगभग 70 मवेशियों को लाया गया और उन्हें सीधे खेतों में छोड़ दिया गया। कई किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं।

ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की।
पिछले साल भी हुआ था विवाद
ग्रामीणों के अनुसार, बीते वर्ष भी इसी तरह की घटना हुई थी। तब पंचनामा बनाकर अध्यक्ष ने माफी मांगी थी और दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था। लेकिन अब वह खुलेआम कहता है– “जो करना है कर लो, मैं तो मवेशियों को लाता रहूंगा।”
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गौशाला में न तो कोई चौकीदार है और न ही मवेशियों की देखरेख की कोई ठोस व्यवस्था है। सिर्फ कागजों में एंट्री होती है और फिर जानवरों को खुले में छोड़ दिया जाता है।
झूठी शिकायतें भी कर रहा अध्यक्ष: ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि अध्यक्ष उनके खिलाफ झूठी शिकायतें भी दर्ज करवा रहा है ताकि वे चुप रहें। इस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की कि शालकराम यादव को तत्काल पद से हटाया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि किसानों की फसलें सुरक्षित रहें और दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।
[ad_2]
Source link

