[ad_1]
निवाड़ी जिले में बीती रात से हो रही लगातार बारिश के कारण सातार नदी उफान पर आ गई है। इससे टीकमगढ़ और ओरछा का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। चंद्रशेखर आजाद स्मारक के पास स्थित रपटा जो टीकमगढ़ और ओरछा के बीच का मुख्य मार्ग है, पूरी तरह जलमग्न हो चुका है।
.
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, रपटे पर तेज बहाव के कारण दोनों तरफ यात्री फंसे हुए हैं। सुबह से ही कई ग्रामीण और यात्री वहां रुके हुए हैं। डायल 100 की पुलिस मौके पर तैनात है और लोगों को पानी पार न करने की हिदायत दे रही है।

ओरछा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन निवाड़ी सतर्क है। सभी नदी-नालों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस और होमगार्ड के जवान रपटे के दोनों किनारों पर तैनात किए गए हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जहां रपटे या पुल पर पानी बह रहा है, वहां पार करने का प्रयास न करें। अधिकारियों के अनुसार पानी के उतरने की संभावना है। मौके पर नगर परिषद CMO रामस्वरूप पटेरिया थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा तहसीलदार सुनील वाल्मीकि मौजूद है।
[ad_2]
Source link

