Home मध्यप्रदेश Case of car entering Imlikhera airstrip, PWD department washed its hands off...

Case of car entering Imlikhera airstrip, PWD department washed its hands off – questions raised on security arrangements | छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर युवकों ने बनाई रील: इमलीखेड़ा में ताला तोड़कर घुसाई कार; लोग बोले- यह सुरक्षा में चूक, CCTV खंगाल रही पुलिस – Chhindwara News

34
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्टी में रविवार शाम एक गंभीर सुरक्षा चूक सामने आई। कुछ युवक-युवतियों ने रनवे पर कार घुसाकर रील शूटिंग की। इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सात लोग नजर आ रहे हैं। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शि

.

जानकारी के अनुसार, पहले वीडियो में एक कार रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ती दिखाई दे रही है, जो हेलीपैड पर बने ‘H’ मार्क पर रुकती है। दूसरे वीडियो में तीन युवतियां और चार युवक कार के सामने रील बनाते नजर आ रहे हैं। पड़ोसी कॉलोनी के एक व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर पुलिस को सूचित किया।

छिंदवाड़ा इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्टी

छिंदवाड़ा इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्टी

लोग बोले- यह सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न

हवाई पट्टी के इंचार्ज सब इंजीनियर शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि हवाई पट्टी एक निजी कंपनी को 10 वर्षों के लिए लीज पर दी गई है, लेकिन कंपनी ने अभी कार्यभार नहीं संभाला है। वर्तमान में PWD का एक चौकीदार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रखवाली करता है। घटना ड्यूटी समय के बाद की है।

ताला तोड़कर किया प्रवेश

चौकीदार कमल ने बताया कि अज्ञात लोग गेट नंबर 2 का ताला तोड़कर कार अंदर ले गए। मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।

कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हालांकि विभाग की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है।

विभाग के प्रमुख आकाश खरे से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए। VVIP मूवमेंट वाली इस हवाई पट्टी पर न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है, जो गंभीर चिंता का विषय है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here