Home मध्यप्रदेश Anil Kumar becomes Special DG, Sagar Commissioner retires | अनिल कुमार बने...

Anil Kumar becomes Special DG, Sagar Commissioner retires | अनिल कुमार बने स्पेशल डीजी, सागर कमिश्नर हुए रिटायर: मुख्यमंत्री की सहमति के बाद होंगे संभागायुक्त की पदस्थापना के आदेश – Bhopal News

38
0

[ad_1]

आईएएस वीरेंद्र सिंह रावत और आईपीएस अनिल कुमार।

राज्य शासन ने 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार को स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट किया है। उधर सागर संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत के रिटायरमेंट के बाद कमिश्रर का पद रिक्त हो गया है। जीएडी ने इस पद पर किसी अधिकारी की पोस्टिंग के आदेश जारी नहीं किए ह

.

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला सुरक्षा और पुलिस कल्याण (अतिरिक्त प्रभार) अनिल कुमार को स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट किया गया है। उनकी पदस्थापना स्पेशल डीजी महिला सुरक्षा पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त प्रभार कल्याण पुलिस मुख्यालय के रूप में की गई है।

एक माह के लिए स्पेशल डीजी बनाए गए जीपी सिंह के रिटायरमेंट के बाद अनिल कुमार को यह प्रमोशन मिला है। सिंह सोमवार को रिटायर हो गए हैं। इसके साथ ही 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राजाबाबू सिंह को उनके वर्तमान काम के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत पुलिस मुख्यालय के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सागर संभागायुक्त के लिए अफसर की तलाश

दूसरी ओर आईएएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। सागर संभागायुक्त रावत के रिटायरमेंट के बाद राज्य शासन ने अभी इस पद पर किसी आईएएस की पोस्टिंग नहीं की है। गौरतलब है कि जबलपुर संभागायुक्त रहे अभय कुमार वर्मा के 30 अप्रैल को रिटायर होने के 10 दिन बाद सरकार धनंजय सिंह भदौरिया की पोस्टिंग कर पाई थी। इसी तरह 30 मई को रिटायर हुए दतिया कलेक्टर संदीप माकिन के रिटायरमेंट के 17 दिन बाद सतना के अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े दतिया कलेक्टर बनाए गए थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here