Home देश/विदेश Shibu Soren News: बाबा बीमार और तकलीफ में हैं…दिल्ली जाकर भी शिबू...

Shibu Soren News: बाबा बीमार और तकलीफ में हैं…दिल्ली जाकर भी शिबू सोरेन को नहीं देख पाईं पुत्रवधू सीता सोरेन, क्या रही वज़ह?

35
0

[ad_1]

Last Updated:

Shibu Soren News: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की गंभीर बीमारी के बीच उनकी बड़ी पुत्रवधू सीता सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं, लेकिन बीमार ससुर से मिलने का साहस नहीं जुटा पाईं. उनका गुरुजी के लिए भावना…और पढ़ें

दिल्ली जाकर भी शिबू सोरेन को नहीं देख पाईं पुत्रवधू सीता सोरेन, क्या रही वज़ह?

सीता सोरेन ने दुमका में मीडिया से बात की.

हाइलाइट्स

  • बीमार शिबू सोरेन से दिल्ली में नहीं मिल पाईं सीता सोरेन.
  • सीता सोरेन का सिदो-कान्हू के वंशजों संग अन्याय का आरोप.
  • सीता सोरेन का बयान परिवार और राजनीति के बीच नया मोड़!

दुमका/नितेश कुमार. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की गंभीर बीमारी ने पूरे परिवार को हिला दिया है. उनका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरा परिवार उनकी देखभाल में जुटा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई बड़े नेता भी उनका हाल जानने पहुंचे, लेकिन शिबू की बड़ी पुत्रवधू सीता सोरेन अस्पताल पहुंचकर भी उनसे नहीं मिल सकीं. इसकी वजह का उन्होंने हूल दिवस के मौके पर दुमका में खुलासा किया. इसके साथ ही सीता सोरेन ने हूल दिवस के मौके पर दुमका में सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान उन्होंने साहिबगंज के भोगनाडीह में वंशजों के साथ हो रहे कथित अन्याय का मुद्दा उठाया.

हूल दिवस पर सीता सोरेन दुमका के बड़ा बांध चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचीं. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, बाबा काफी बीमार हैं और तकलीफ में हैं. हम दिल्ली गए थे, लेकिन अस्पताल के बाहर गाड़ी में ही बैठे रहे. इतनी तकलीफ में गुरुजी को देखने का साहस नहीं जुटा पाए. सीता सोरेन, शिबू सोरेन को पिता से बढ़कर स्नेह देने वाली मानती हैं. उन्होंने बताया कि वे मंदिर जाकर ईश्वर से प्रार्थना की कि गुरुजी जल्द ठीक होकर घर लौटें. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में बड़े डॉक्टरों की टीम उनका बेहतर इलाज कर रही है.

वहीं, हूल दिवस पर सिदो-कान्हू को याद करते हुए सीता ने सियासी बयान दिया. जामा से तीन बार विधायक रहीं सीता ने कहा, साहिबगंज के भोगनाडीह में सिदो-कान्हू के वंशजों के साथ यह सरकार अन्याय कर रही है. वे अपने तरीके से हूल दिवस मनाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है और इसके जवाब के लिए भोगनाडीह जाने की बात कही. यह बयान उनके सियासी रुख और परिवार से अलगाव को नई दिशा दे सकता है जो पिछले साल बीजेपी में शामिल होने के बाद से चर्चा में हैं.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homejharkhand

दिल्ली जाकर भी शिबू सोरेन को नहीं देख पाईं पुत्रवधू सीता सोरेन, क्या रही वज़ह?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here