[ad_1]
विधायक महेश परमार ने उज्जैन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर मुंगावली थाने में झूठा केस दर्ज किया है। इसको लेकर 8 जुलाई को अशोक नगर में बड़ा आंदोलन होगा।
.
कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने सोमवार को उज्जैन के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी और नेता प्रति पक्ष रवि राय सहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।
महेश परमार ने कहा-
10 जून की घटना है। जीतू पटवारी ने घटना के बारे में कलेक्टर से बात की थी। मानव मल खिलाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

दबाव बनाकर लिया झूठा शपथ पत्र परमार ने कहा- इस मामले में दोषियों को सजा दिलाना तो दूर जीतू पटवारी के आवाज उठाने पर उन पर झूठा प्रकरण दर्ज किया है।
फरियादी पर दबाव बनाकर झूठा शपथ पत्र लिया। अब हमारी मांग है कि जीतू पटवारी पर की गई FIR वापस ली जाए।
प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। जहां मल खिलाया जा रहा है हम आवाज उठाते हैं तो FIR दर्ज कर ली जाती है। ये सब भाजपा की राजनीतिक द्वेषता और दमनकारी मानसिकता का उदाहरण है।
[ad_2]
Source link



