Home देश/विदेश कल से इन वाहनों को दिल्‍ली में नहीं मिलेगा ईंधन, पेट्रोल पंप...

कल से इन वाहनों को दिल्‍ली में नहीं मिलेगा ईंधन, पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों की रहेगी नजर, CM रेखा गुप्‍ता का ऐलान

35
0

[ad_1]

Last Updated:

Delhi News: दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता ने यह साफ कर दिया है कि कल यानी मंगलवार से राजधानी में अपनी समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा. ऐसे वाहनों की निगरानी पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों…और पढ़ें

कल से इन वाहनों को दिल्‍ली में नहीं मिलेगा पेट्रोल, CM रेखा गुप्‍ता का ऐलान

पेट्रोल पंप पर पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन. (News18)

हाइलाइट्स

  • अपनी समय अवधि खत्‍म कर चुके वाहनों को दिल्‍ली में ईंधन नहीं मिलेगा.
  • पेट्रोल पंप पर लगे खास कैमरों से इन वाहनों की निगरानी की जाएगी.
  • दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता की तरफ से यह आदेश जारी किया गया.
नई दिल्‍ली. अगर आप देश की राजधानी दिल्‍ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है. दिल्ली में कल यानी मंगलवार से से EOL (एंड ऑफ लाइफ) वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा. जो पेट्रोल वाहन दिल्‍ली में अपनी 15 साल की अवधि पूरी कर चुके हैं, उन्‍हें सरकार पेट्रोल नहीं देगी. इसी तर्ज पर 10 साल से पुराने डीजल वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा. दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता ने खुद इस बात का ऐलान किया है. इसे लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर सख्‍ती की जा रही है. ANPR यानी ऑटोमेटिक नंबर प्‍लेट रिकग्निशन कैमरों से इन वाहनों पर नजर रखी जाएगी.
न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान सीएम रेखा गुप्‍ता ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट और पॉल्यूशन कंट्रोल CAQM इस विषय की गंभीरता को देखते हुए लगातार ये बात कह रहे हैं कि एंड ऑफ लाइफ व्हीकल को बंद किया जाना चाहिए. पेट्रोल पंप पर इन्हें पेट्रोल न मिले. इसमें कैमरों के ऊपर सबसे ज्यादा निर्भरता है. पेट्रोल पंप पर कैमरों को लेकर भी माननीय कोर्ट द्वारा कहा गया था. हम भी उसे देख रहे हैं कि इंप्लीमेंटेशन ठीक से हो और लोगों को दिक्कत ना आए. लोगों के संज्ञान में भी रहे. अपनी ओर से सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि इसे हम आराम से कर पाएं.

सवाल-जवाब में समझें यह नियम आपके लिए क्यों जरूरी है:

सवाल: क्या आप अपने 2010 मॉडल पेट्रोल कार में पेट्रोल भरवा सकते हैं?
जवाब: नहीं, 2025 में वह 15 साल पूरी कर चुकी है, तो अब वह दिल्ली में ‘EoL’ वाहन मानी जाएगी.

सवाल: क्या सिर्फ दिल्ली में यह नियम लागू है?
जवाब: हां, फिलहाल यह सख्ती सिर्फ दिल्ली की सीमा के भीतर लागू होगी.

सवाल: क्या यह कदम प्रदूषण पर असर डालेगा?
जवाब: विशेषज्ञों का मानना है कि पुराने वाहनों को पेट्रोल नहीं देना वायु गुणवत्ता में सुधार की दिशा में बड़ा और असरदार कदम हो सकता है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homedelhi

कल से इन वाहनों को दिल्‍ली में नहीं मिलेगा पेट्रोल, CM रेखा गुप्‍ता का ऐलान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here