Home मध्यप्रदेश Two liquor smugglers arrested in Anuppur | अनूपपुर में दो शराब तस्कर...

Two liquor smugglers arrested in Anuppur | अनूपपुर में दो शराब तस्कर गिरफ्तार: बिना नंबर की बाइक से 34.5 लीटर शराब का रहे थे अवैध परिवहन – Anuppur News

37
0

[ad_1]

अनूपपुर जिले के वेंकटनगर थाना जैतहरी पुलिस ने रविवार को दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

.

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम काली मंदिर तिराहा वेंकटनगर पहुंची। वहां बिना नंबर की काले रंग की बाइक पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान मुन्ना यादव (25) और हल्कोई यादव (26) के रूप में बताई। दोनों छतरपुर जिले के गोपालपुरा के रहने वाले हैं।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक सफेद बोरे में पावर 10000 बीयर के 60 केन (कुल 30 लीटर) और 25 पाव देसी मसाला शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत 9,700 रुपए है। पुलिस ने 80,000 रुपए कीमत की बाइक भी जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(ए) अबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here