Home मध्यप्रदेश Three Siblings Died By Drowning In A Pond, They Lost Their Lives...

Three Siblings Died By Drowning In A Pond, They Lost Their Lives While Saving Each Other. – Chhatarpur News

36
0

[ad_1]

Trending Videos

छतरपुर  जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के उतावली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन सगे भाई-बहन तालाब में डूब गए। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार उतावली गांव निवासी रामपाल यादव के तीन बच्चे हरि सिंह (12 वर्ष), विनीता (10 वर्ष) और भान प्रताप (7 वर्ष) गांव के पास स्थित घुवाऊ तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान सबसे छोटा बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा, उसे बचाने के लिए बाकी दोनों भाई-बहन भी तालाब में उतरे, लेकिन तीनों डूब गए।

पढ़ें: बाबा महाकाल की अनन्य भक्त थीं शेफाली जरीवाला, सोशल मीडिया पर लिखा था ‘दर्शन कर लगा महाकाल कुछ कह रहे’

घटना की जानकारी मिलते ही बिजावर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं क्षेत्रीय विधायक राजेश बबलू शुक्ला भी घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here