अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर सुश्री विदिता ने पुलिस लाइन परिसर में संचालित ‘दिशा लर्निंग सेंटर’ का निरीक्षण किया। यह केंद्र विशेष रूप से पुलिस परिवारों के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, पाठ्य पुस्तकें, कंप्यूटर सिस्टम, वातानुकूलन व्यवस्था, पेयजल सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर एवं अन्य संसाधनों का अवलोकन किया।
Trending Videos
निरीक्षण के उपरांत पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने लर्निंग सेंटर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त की, उनकी अध्ययन की स्थिति जानी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर चर्चा की।
सेमिनार के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन के तरीके बताए और परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी टिप्स साझा किए। साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अध्ययन से संबंधित अतिरिक्त सुविधाओं की भी जानकारी ली।