Home मध्यप्रदेश Former Bjp Mla Slaps Toll Manager, Accuses Toll Workers Of Misbehaving With...

Former Bjp Mla Slaps Toll Manager, Accuses Toll Workers Of Misbehaving With Daughter-in-law – Madhya Pradesh News

45
0

[ad_1]

मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम पाटीदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे टोल मैनेजर को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना 25 जून की है जो सीसीटीवी में कैद हो गई थी। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

साथ ही, इसी मामले से जुड़ा एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक की बहू डॉ. दुर्गा विजय पाटीदार ने एसपी को संबोधित करते हुए लिखा है। पत्र में उन्होंने टोल कर्मियों पर अभद्र भाषा और अश्लील इशारे करने के आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  शिलांग पुलिस पहुंची रतलाम, सिलोम जेम्स की ससुराल से एक बैग किया जब्त, गहने हो सकते हैं

जानकारी के अनुसार, 22 जून को सीतामऊ-सुवासरा रोड स्थित खेरखेड़ा टोल प्लाजा पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टोल देने के लिए रोका गया। ट्रॉली चालक ने यह कहते हुए टोल देने से मना कर दिया कि वह खेती का सामान लेकर जा रहा है। थोड़ी बहस के बाद ट्रैक्टर चला गया। यह ट्रॉली पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इसी दिन शाम को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दुर्गा पाटीदार मंदसौर से अपने गांव गुराड़िया विजय लौट रही थीं। एसपी को भेजे शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा कि उनकी गाड़ी को टोल पर जानबूझकर 5–8 मिनट तक रोका गया। जब ड्राइवर ने बात की तो टोल कर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया और उन्हें गाड़ी का पिछला कांच नीचे करने को कहा। डॉ. दुर्गा पाटीदार के अनुसार, जैसे ही कांच नीचे किया गया, टोल कर्मियों और मैनेजर ने उनकी ओर देखकर अश्लील इशारे और भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद वे वहां से रवाना हो गईं। उन्होंने मामले में एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये  भी पढ़ें:  कोमा में गया, किडनी भी छोड़ रही थी साथ, जहर कम करने लगे 20 इंजेक्शन; डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान

क्या बोले टोल मैनेजर और पूर्व विधायक 

घटना को लेकर टोल प्लाजा मैनेजर केतन उपाध्याय ने कहा कि जो हुआ, वह सबके सामने है। फिलहाल मीडिया से कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं। वहीं, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने कहा, 22 तारीख को मेरी बहू के साथ टोल कर्मचारियों ने बदतमीजी की। यह पहली घटना नहीं है। अगर, मेरी बहू की जगह कोई और महिला होती, तब भी मैं यही करता। इसे मारपीट नहीं, समझाइश कहा जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here