Home देश/विदेश पुलिस ने रोकी कार, अंदर शान से बैठा था युवक, दरवाजा खुलते...

पुलिस ने रोकी कार, अंदर शान से बैठा था युवक, दरवाजा खुलते ही सन्न रह गए अफसर

38
0

[ad_1]

Last Updated:

Karnataka News: बेंगलुरु में एक कार चेकिंग के दौरान पुलिस ने हिरण और जंगली सूअर के शव बरामद किए. आरोपी प्रताप से पूछताछ में शिकार तस्करी गिरोह का खुलासा हुआ. जांच जारी है.

पुलिस ने रोकी कार, अंदर शान से बैठा था युवक, दरवाजा खुलते ही सन्न रह गए अफसर

प्रताप की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने पूछताछ की तो कई नए नाम और ठिकाने सामने आए. (फोटो AI)

हाइलाइट्स

  • कार से मिले चार हिरण और एक जंगली सूअर के शव, पुलिस चौंकी.
  • आरोपी प्रताप गिरफ्तार, गिरोह से जुड़ी कई जानकारी दी.
  • शेड से मांस, हथियार, कार-बाइक बरामद, तीन आरोपी फरार.
Karnataka News: बेंगलुरु की एक व्यस्त सड़क पर रविवार को एक सामान्य सी लगने वाली चेकिंग ने ऐसा राज खोला कि पुलिस और वन विभाग के अफसर भी सन्न रह गए. मामला बैनरघट्टा रोड का है, जहां एक संदिग्ध कार को रोका गया. कार के अंदर एक 31 वर्षीय युवक शांति से बैठा था, लेकिन जैसे ही दरवाजा खुला कार से उठती बदबू और खून के निशान सब कुछ बयां कर रहे थे.
पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार की तलाशी ली तो अंदर से निकले चार चितकबरे हिरण और एक जंगली सूअर के शव. युवक की पहचान प्रताप के रूप में हुई जो एक शिकार तस्करी रैकेट से जुड़ा हुआ पाया गया.

जांच में निकला ‘जंगल की लूट’ का जाल
प्रताप की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने पूछताछ की तो कई नए नाम और ठिकाने सामने आए. टीम ने तुरंत सीके पल्या इलाके में एक शेड पर छापा मारा. वहां से मिला 74 किलो हिरण और सूअर का मांस, दो बंदूकें (डबल बैरल और सिंगल बैरल), 10 कारतूस, एक कार और एक बाइक.

पुलिस का मानना है कि यह गिरोह बैनरघट्टा और कोलार के जंगलों में शिकार करता था और मांस को शहर में ऊंचे दामों पर बेचता था. यह पूरा रैकेट महीनों से सक्रिय था और अब जाकर इस पर शिकंजा कसा गया है. शेड का मालिक भीमप्पा और दो अन्य आरोपी बालाराजू और रमेश अब भी फरार हैं. वन विभाग और पुलिस ने उनके खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और तलाश तेज कर दी गई है.

वन मंत्री ईश्वर खांद्रे ने अफसरों को दी बधाई
कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांद्रे ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा, “जंगली जानवरों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. ऐसी सतर्कता ही अवैध शिकारी गिरोहों को रोक सकती है.”

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

पुलिस ने रोकी कार, अंदर शान से बैठा था युवक, दरवाजा खुलते ही सन्न रह गए अफसर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here