Home मध्यप्रदेश Wire theft from construction site exposed | कंस्ट्रक्शन साइट से वायर चोरी...

Wire theft from construction site exposed | कंस्ट्रक्शन साइट से वायर चोरी का खुलासा: बैतूल में दो आरोपी गिरफ्तार, 2.25 लाख का माल बरामद; स्कूटी जब्त की – Betul News

36
0

[ad_1]

बैतूल के चिचोली में एक कंस्ट्रक्शन साइट से वायर चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की घटना 8 जून की है।

.

फरियादी कृष्णमोहन मिश्रा ने बताया कि चिचोली में उत्कृष्ट छात्रावास का निर्माण कार्य चल रहा था। साइट पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि पवन विश्वकर्मा और नितिन विश्वकर्मा काली स्कूटी पर वायर के बंडल ले जा रहे थे। रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वे भाग निकले। जांच में पता चला कि कमरे का ताला टूटा था और करीब 30 बंडल वायर चोरी हो गए थे, जिनकी कीमत 1.40 लाख रुपए थी।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ाए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। 33 वर्षीय पवन उर्फ प्रवीण विश्वकर्मा और 36 वर्षीय नितिन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ में न केवल इस चोरी को स्वीकार किया, बल्कि बैतूल और आसपास के क्षेत्रों में की गई अन्य चोरियों को भी कबूला।

15 बंडल वायर और स्कूटी जब्त आरोपियों से 1.35 लाख रुपए के 15 बंडल वायर और 90 हजार रुपए की काली स्कूटी बरामद की गई। कुल बरामदगी 2.25 लाख रुपये की है। थाना प्रभारी हरिओम पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here