Home मध्यप्रदेश 113 mm rain recorded in Dewas since June 1 | देवास में...

113 mm rain recorded in Dewas since June 1 | देवास में 1 जून से 113 एमएम बारिश दर्ज: उदयनगर में सबसे ज्यादा 211 एमएम गिरा पानी; तापमान 23-26 डिग्री के बीच स्थिर – Dewas News

15
0

[ad_1]

आज सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो 9 बजे तक जारी रही।

देवास में रविवार सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो 9 बजे तक जारी रही। बारिश के कारण सड़कें गीली हो गईं। आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं। इससे मौसम में ठंडक महसूस की गई।

.

देवास में 1 जून से अब तक 113 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिले में सबसे ज्यादा बारिश उदयनगर क्षेत्र में 211 मिलीमीटर दर्ज की गई। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले दो दिनों से तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है। मौसम विभाग ने जिले में आगे भी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जिले के अन्य क्षेत्रों में बारिश का आंकड़ा इस प्रकार है- हाटपीपल्या में 186 एमएम, सतवास में 171 एमएम, कन्नौद में 119 एमएम, बागली में 111 एमएम, खातेगांव में 98 एमएम, सोनकच्छ में 80 एमएम और टोंकखुर्द में 46 एमएम बारिश दर्ज की गई है। ये सभी आंकड़े 1 जून से 29 जून तक के हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here