Home देश/विदेश PM मोदी से बेटे की बात सुनकर भावुक हुईं मां, बोलीं- हलवा...

PM मोदी से बेटे की बात सुनकर भावुक हुईं मां, बोलीं- हलवा मेडिकेटेड

40
0

[ad_1]

Shubhanshu Shukla News: जब एक मां ने अपने बेटे को अंतरिक्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते देखा तो गर्व के साथ उनकी आंखें भर आईं. यह पल था ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार के लिए जो लखनऊ में बैठकर टीवी पर वह ऐतिहासिक वीडियो देख रहे थे. शुभांशु की मां ने गाजर के हलवे को लेकर पीएम के सवाल पर बड़ी बात कही है.

शुभांशु इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में हैं. वह 40 सालों में अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय हैं. वे Axiom-4 मिशन का हिस्सा हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 28 जून को उनसे वीडियो कॉल पर बात की. वे न सिर्फ वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं बल्कि भारत का झंडा भी गर्व से वहां लहरा रहे हैं.

मां की खुशी में छिपी चिंता भी
बेटे को अंतरिक्ष में देखकर हर मां की तरह आशा शुक्ला की पहली चिंता थी – खाना! उन्होंने कहा, “पीएम ने स्पेस के बारे में बहुत कुछ पूछा, लेकिन मुझे सबसे अच्छा ये लगा कि खानपान का भी जिक्र हुआ. जो गाजर का हलवा ले गए हैं वो घर का नहीं मेडिकेटेड है. मां होने के नाते ये बात तुरंत समझ आई. लेकिन गर्व की कोई सीमा नहीं है. ये सब बयान करना मुश्किल है.”

पिता बोले- पीएम से बात प्रेरणा बन गई
शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “प्रधानमंत्री ने हमारे बच्चे से बात की ये हम सबके लिए गर्व और उत्साह की बात है. दिल से पीएम का आभार प्रकट करते हैं.”
कजिन बोले- हर जगह से आ रही शुभकामनाएं
परिवार के सदस्य आशीष दीक्षित ने कहा, “मेरे मौसा-मौसी बहुत खुश हैं. हर तरफ से शुभकामनाएं आ रही हैं. परिवार में खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री का धन्यवाद कि उन्होंने शुभांशु से बात की.”

PM मोदी ने पूछा- क्या ISS में भी गाजर का हलवा शेयर किया?
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने शुभांशु से पूछा कि जो गाजर का हलवा वे लेकर गए हैं, क्या वो साथियों को भी खिलाया? इस पर शुभांशु ने मुस्कराते हुए बताया कि वो मूंग का हलवा भी साथ लेकर गए हैं लेकिन दोनों ही मेडिकेटेड हैं.

क्या होता है मेडिकेटेड डिश?
मेडिकेटेड डिश वह विशेष प्रकार का भोजन होता है जिसे किसी चिकित्सकीय जरूरत या खास वातावरण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है. आमतौर पर इसमें औषधीय गुणों वाले तत्व, जरूरी विटामिन, मिनरल्स या सप्लीमेंट्स मिलाए जाते हैं ताकि शरीर को अतिरिक्त मजबूती मिल सके.

अंतरिक्ष यात्रियों के लिए मेडिकेटेड डिश इसलिए जरूरी होती है क्योंकि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता. इससे शरीर की हड्डियां और मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं. इसके अलावा वहां ऑक्सीजन, धूप, और वातावरण भी अलग होता है, जो शरीर पर असर डालता है. इसलिए वहां दिया जाने वाला खाना न सिर्फ पोषण से भरपूर होता है, बल्कि उसमें ऐसी चीजें मिलाई जाती हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखें, हड्डियों को मज़बूत रखें और थकावट कम करें.

उदाहरण के तौर पर शुभांशु शुक्ला ने गाजर का हलवा और मूंग का हलवा अपने साथ अंतरिक्ष में ले गए. लेकिन वे हलवे घर के बने सामान्य पकवान नहीं थे बल्कि उन्हें वैज्ञानिक रूप से इस तरह तैयार किया गया था कि वे अंतरिक्ष में उनके शरीर को जरूरी पोषण और ताकत दे सकें.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here