[ad_1]
रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के दौरान मुख्यमंत्री के काफिले की करीब 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गई थीं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 जून को खंडवा दौरे पर रहेंगे। वे यहां जल गंगा संवर्धन अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम और दादाजी मंदिर के नवनिर्माण हेतु भूमिपूजन में शामिल होंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा है।
.
कलेक्टर ने खुद अधिकारियों को कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर जिम्मेदारियां सौंपी हैं। वहीं, वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने पेट्रोल पंपों की जांच शुरू कर दी है।
रतलाम की घटना के बाद सख्ती दरअसल, दो दिन पहले रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के दौरान मुख्यमंत्री के काफिले की करीब 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गई थीं। जांच में सामने आया कि एक पेट्रोल पंप से पानी मिला डीजल भरवाया गया था। इस कारण प्रशासन को इंदौर से गाड़ियां मंगवानी पड़ी थीं। बाद में उस पेट्रोल पंप को सील कर उसके संचालक पर केस दर्ज किया गया।

खंडवा में 19 पेट्रोल पंपों की जांच इस घटना को देखते हुए खंडवा प्रशासन ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए सिविल लाइन क्षेत्र के उन पेट्रोल पंपों की जांच कराई, जहां से सरकारी वाहनों में ईंधन भरा जाता है। जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि 19 पेट्रोल पंपों पर टैंक के पास पानी के रिसाव की जांच की गई। सभी जगह स्थिति संतोषजनक पाई गई है।
सैंपल भी लिए गए, दिशा-निर्देश जारी जांच के दौरान फूड इंस्पेक्टर और टीम ने डीजल के सैंपल भी लिए हैं। साथ ही पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान ईंधन स्टॉक, गुणवत्ता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
[ad_2]
Source link

