Home देश/विदेश Delhi Airport: एयरपोर्ट पर किया था ऐसा कांड, 20 सालों से पीछे...

Delhi Airport: एयरपोर्ट पर किया था ऐसा कांड, 20 सालों से पीछे पड़ी थी पुलिस, फिर… खत्‍म हुआ खेल | Delhi IGI Airport Police arrested accused who dodging police for last 20 years In fake passport case

33
0

[ad_1]

Last Updated:

Delhi IGI Airport News: फेक पासपोर्ट मामले में दिल्‍ली आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने बीते बीस सालों से पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एयरपोर्ट पर किया था कांड, 20 सालों से पीछे पड़ी थी पुलिस, फिर... खत्‍म हुआ खेल

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली की आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
  • 20 साल बाद एयरपोर्ट पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर अपराधी.
  • फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपी की दो दशक से चल रही थी तलाश.
Delhi IGI Airport News: दो दशक पुराने इस मामले की शुरूआत पाकिस्‍तान की सीमा पर बसे गंदीविंड गांव से हुई थी. गंदीविंड में बैठे एक शख्‍स ने एक ऐसी साजिश रची थी, जिसने दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर रूस के मास्‍को एयरपोर्ट तक हडकंप मचा दिया था. इसके बाद, इस साजिश का मास्‍टरमाइंड ऐसा गायब हुआ कि उसे खोजने में दिल्‍ली एयरपोर्ट पुलिस को 20 सालों का वक्‍त लग गया. वहीं मास्‍टरमाइंड की गिरफ्तारी के साथ बीते दो दशक से जारी मैं डाल-डाल, तू पात-पात का खेल अब खत्‍म हो गया है.
एडिशनल कमिश्‍नर ऑफ पुलिस (आईजीआई एयरपोर्ट) ऊषा रंगरानी के अनुसार, आरोपी शख्‍स की पहचान बलदेव सिंह है. वह मूल रूप से पंजाब के तरनतारन जिले के गंदीविंड गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ फरवरी 2006 में आईपीसी की धारा 419, 420, 468, 471, 174 और 12 पीपी एक्ट के तहत आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज किया गया था. 2012 में उसे कोर्ट उसे प्रोक्‍लेम्‍ड ऑफेंडर घोषित किया था. बलदेव सिंह पर आरोप है कि एक पैसेंजर को मास्को की यात्रा के लिए किसी अन्य व्यक्ति का पासपोर्ट गैरकानूनी तरीके से उपलब्ध कराया था.

क्‍या था यह पूरा मामला
12 और 13 फरवरी 2006 की रात परगट सिंह नामक युवक को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. पंजाब के फिरोजपुर में रहने वाले इस शख्‍स को मॉस्‍को एयरपोर्ट से डिपोर्ट किया गया था. जांच में पता चला कि इस शख्‍स का असली नाम हरजीत सिंह है और वह किसी अन्‍य शख्‍स के पासपोर्ट में छेड़छाड़ कर परगट सिंह के नाम से एयर ट्रैवल करना चाह रहा था. आरोपी शख्‍स मॉस्‍को के रास्‍ते यूरोप जाने की फिरांक में था. वह अपने मंसूबों में सफल हो पाता, इससे पहले उसे मॉस्‍को की सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया.

फिर सामने आया यह नाम
पूछताछ में हरजीत सिंह ने खुलासा किया कि उसे मॉस्‍को के रास्‍ते यूरोप भेजने की साजिश बलदेव सिंह ने रची थी. बरामद हुआ परगट सिंह का पासपोर्ट भी बलदेव सिंह ने मुहैया कराया था. इस पूरे काम के लिए सात लाख रुपए में डील हुई थी. हरजीत सिंह के इस खुलासे के बाद पुलिस ने बलदेव सिंह की तलाश शुरू कर दी. 2006 में शुरू हुई यह तलाश करीब दो दशक तक जारी रही. लेकिन, पुलिस और बलदेव सिंह के बीच मैं डाल-डाल और तू पात-पात का खेल चलता रहा. 20 साल की लंबी कवायद के बावजूद वह पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया.

यह भी पढ़ें: क्यों रो पड़ी ‘ब्रेव गर्ल’… पहले एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा कांड, फिर टका सा जवाब देकर एयरलाइन ने झाड़ा पल्ला

अचानक मिली एक खबर
दो दशक का लंबा समय बीतने के बावजूद पुलिस ने आरोपी बलदेव सिंह का पीछा नहीं छोड़ा. लगातार मुखबिरों को उसकी टोह लेने में लगे रहे. करीब 20 साल के बाद पुलिस को खबर मिली कि बलदेव दिल्‍ली के एक ठिकाने पर आने वाला है. खबर मिलते ही एयरपोर्ट पुलिस ने घेराबंदी कर बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अरोपी बलदेव ने गुनाह में अपनी भागेदारी कबूल कर ली है. वहीं इस कबूलनामे के साथ दो दशक लंबी कार्रवाई खत्‍म हो गई.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

homenation

एयरपोर्ट पर किया था कांड, 20 सालों से पीछे पड़ी थी पुलिस, फिर… खत्‍म हुआ खेल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here