[ad_1]

शनिवार को इंदौर में प्रतियोगिता के विजेता मीडिया से रूबरू हुए और अपनी यात्रा साझा की।
रैंप पर आत्मविश्वास से भरे कदम, परिधानों में भारतीय संस्कृति की झलक और चेहरों पर सफलता की चमक- ‘मिस्टर, मिस और मिसेज मध्यप्रदेश सीजन-3’ का भव्य आयोजन सीहोर के क्रिसेंट रिसॉर्ट में यादगार बन गया। सौंदर्य, व्यक्तित्व और परंपरा के संगम वाले इस मंच पर प्
.
आयोजक संस्था ‘द पेजेंट इंडिया’ की संस्थापक फ़राह अनवर ने बताया कि यह केवल एक पेजेंट नहीं, बल्कि एक मंच था, जहां मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं ने रैंप पर आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय और उनकी पत्नी, वरिष्ठ समाजसेविका अरुणा सुदेश राय थीं।
‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में हरिओम जातीय ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर ‘मिस एंड मिसेज सेंट्रल इंडिया सीजन-3’ का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। बॉलीवुड अभिनेता अमन यतन वर्मा और अभिनेत्री चांदनी भवनानी सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे।
महेश्वरी साड़ियों से ब्राइडल ग्लैमर तक
फराह अनवर ने बताया कि प्रतियोगिता में फैशन के साथ-साथ संस्कृति को भी विशेष स्थान दिया गया। प्रतिभागियों ने महेश्वरी साड़ी, पारंपरिक लहंगे और ब्राइडल आउटफिट्स की सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य विजेताओं में मिस्टर मध्यप्रदेश – जय शाह, मिस मध्यप्रदेश – हिमांशी शर्मा, मिसेज मध्यप्रदेश (सिल्वर कैटेगरी) – गजल सचदेव, और मिसेज मध्यप्रदेश (गोल्ड कैटेगरी) – रूपाली जलोटा रहीं।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व के अंतर्गत जागृति अग्रवाल ने ‘मिसेज यूनिवर्स क्लासिक इंडिया’ और याशिका साटनकर ने ‘सुपर मॉडल यूनिवर्स इंडिया’ के रूप में भाग लिया।
- मिसेज इंटरनेशनल क्राउन विजेता – वीना सिंह, सारिका सिंह, गीतांजलि शाटोले और सोनिया भटनागर रहीं।
- ‘ब्यूटी विद अ पर्पज’ (सौंदर्य उद्देश्य के साथ) खिताब विजेता- अनुष्का शर्मा, जय शाह, गजल सचदेव, जागृति अग्रवाल और शिल्पी जैन रहीं।
- रनर-अप (मिस्टर कैटेगरी): प्रथम – युवराज शर्मा, द्वितीय- धर्मेंद्र शाह
- रनर-अप (मिस कैटेगरी): प्रथम – अनुष्का शर्मा, द्वितीय- मिताली जैन, तृतीय- शिवानी लौत्रे
- मिसेज सिल्वर कैटेगरी रनर-अप: प्रथम – वीना सिंह, द्वितीय- निकिता चोंगड़, तृतीय- अपेक्षा राज
- मिसेज गोल्ड कैटेगरी रनर-अप: प्रथम – प्रियंका, द्वितीय- रचना वर्मा, तृतीय- दिव्या साहू
मिस्टर-मिस-मिसेज एमपी’ में इंदौर की प्रतिभाओं का जलवा
इंदौर शहर से विजेताओं में मिसेज मध्यप्रदेश (गोल्ड कैटेगरी)- रूपाली जलोटा, प्रथम रनर-अप- प्रियंका (मिसेज गोल्ड कैटेगरी रनर-अप), द्वितीय रनर-अप- निकिता चोंगड़ (मिसेज सिल्वर कैटेगरी रनर-अप) और द्वितीय रनर-अप- मिताली जैन (रनर-अप मिस कैटेगरी) रही।
[ad_2]
Source link



