Home मध्यप्रदेश A young man was beaten to death in Vidisha | विदिशा में...

A young man was beaten to death in Vidisha | विदिशा में युवक की पीट-पीटकर हत्या: पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने पांच लोगों पर लगाया आरोप – Vidisha News

35
0

[ad_1]

विदिशा के करारिया थाना क्षेत्र के बाला बरखेड़ा गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के ही एक घर से बरामद हुआ। परिजनों ने पैसे के लेनदेन को विवाद की वजह बताया है।

.

मृतक की पहचान 30 वर्षीय हल्के अहिरवार के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था। उसका शव संतोष प्रजापति के घर से मिला। परिजनों के अनुसार, रात करीब 10 बजे हल्के से फोन पर बात हुई थी, लेकिन देर रात चौकीदार ने हत्या की सूचना दी।

20 हजार को लेकर हुआ था विवाद परिजनों ने बताया कि शव पर गहरी चोट के निशान थे, सिर और नाक से खून बह रहा था, और हाथों पर नाखूनों के खरोंच मिले। उनका आरोप है कि संतोष प्रजापति, उसकी पत्नी सहित पांच लोगों ने मिलकर हत्या की।

परिवार के सदस्य धन्नू लाल ने बताया कि हल्के का संतोष प्रजापति से 20 हजार रुपए का लेनदेन था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद हत्या कर दी गई।

पुलिस जांच में दो लोग हिरासत में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here